Viral Video: दुनिया के हर माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को शिखर तक पहंचते हुए देखे. जब बच्चे कामयाबी छूते है तो सबसे ज्यादा खुशी माता-पिता को ही होती है. जो परिजन अपना जीवन संघर्ष में व्यतीत करते है वह हमेशा चाहते है कि उनके बच्चों को कभी भी उस स्तिथि का सामना न करना पड़े. इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक दिल को छू लेने वाला वीडियो वारयल हो रहा है.
पायलट की ड्रेस में देखकर रोने लगी मां
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला जैसे ही फ्लाइट में चढ़ती है और अपने बेटे को पायलट की ड्रेस में देखकर रोने लगती है. इसके बाद बेटा मां को गले लगाता है और संभालता है. महिला अपने बेटे की कामयाबी देखकर इतनी खुश होती है कि अपनी भवानाओं को कंट्रोल नहीं कर पाई और बेटे से चिपक कर रोने लगी.
A woman who worked as an housekeeper for 30 years to sponsor her son's education to become a Pilot breaks down when she flew in his plane pic.twitter.com/hVXLHrPr7O
— Heartwarming Stories (@heartwarmedd) October 20, 2023
30 तक बनी रही नौकरानी
इस वीडियो के कैप्शन में बताया गया है कि महिला ने अपने बेटे को पढ़ाने के लिए करीब 30 तक नौकरानी के तौर पर नौकरी की और पैसा जुटाकर बेटे को पढ़ाया. वीडियो सोशल साइट एक्स पर @Brink_Thinker नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. ये वीडियो लोगों द्वारा काफी पंसद किया जा रहा है.
मां-बाप का त्याग सर्वोपरि
इस वीडियो पर एक यूजर्स लिखता है कि बच्चों के सपनों को साकार करने के लिए मां-बाप जो त्याग करते हैं, वह कोई कभी भी नहीं कर सकता. दूसरे ने लिखा - इस वीडियो को देख मेरे आंखों में आंसू आ गए. काश इस शख्स की तरह सभी लोग अपने मां-बाप के जीवन में ऐसी खुशी के पल ले आएं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: 30 साल तक लोगों के घरों में बर्तन घिस बेटे को बनाया पायलेट, यूनिफॉर्म में देख छलके मां के आंसू