बच्चों से लेकर बूढ़े लोगों तक हर किसी के हाथ में फोन रहता है. आजकल फोन की लत ऐसी हो गई है कि लोग इसके लिए खाना-पीना तक भूल जाते हैं. इसके साथ ही लोग ड्राइव करते समय भी फोन का इस्तेमाल करते हैं जिसके चलते कई बार दुर्घटना की स्थिति पैदा हो जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महिला फोन चलाते हुए रोड क्रास कर रही है.
वायरल हुआ वीडियो
दरअसल सिंगापुर के ऑर्चर्ड रोड को एक महिला फोन चलाते हुए क्रॉस कर रही थी. महिला का पूरा ध्यान फोन पर था. तभी स्पीड में आ रही एक कार से उसे बुरी तरह ठोकर लगती है और महिला गिर जाती है. इसी दौरान कार के डैशबोर्ड कैमरे में सारी घटना कैद हो जैती है. ग्रीन लाइट की वजह से गाड़ी रफ्तार में चल रही थी. महिला को कार से ऐसी टक्कर लगी जिससे वो हवा में लंबी उछाल मारते हुए नीचे गिर गई. टक्कर के बाद शख्स महिला की हालत देखने के लिए जाता है, लेकिन तब तक महिला उठकर बैठ जाती है.
knocked the sonic coins right out of her 😳 pic.twitter.com/KNMmriQbMn
— OnlyBangers (@OnlyBangersEth) November 13, 2024
तुरंत उठकर देखा फोन
लड़की तुरंत उठी और सबसे हैरानी वाली बात ये कि वो बैठकर ही सीधे अपने फोन के पास जाती है और देखती है कि कहीं फोन को कुछ हुआ तो नहीं है. महिला की इस हरकत पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा - गंभीर चोट के बाद भी महिला को अपने फोन की पड़ी हुई थी. दूसरे ने लिखा - यह क्रेजी है कि उसे फोन की चिंता खुद की चोट से अधिक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: फोन चलाते हुए सड़क पार कर रही महिला को कार से लगा धक्का, इसके बाद जो हुआ, वीडियो देख चौंके लोग