उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में पहुंचने के लिए लोग कई जुगाड़ लगा रहे हैं. ट्रेन में सीट न मिलने के बावजूद लेग किसी तरह वहां पहुंच रहे हैं. इस महाकुंभ मेले में शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं. भारत ही नहीं विदेश से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देका जा सकता है कि एक लड़की अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ जा रही है. हालांकि सीट न मिलने की वजह से उसे टॉयलेट में खड़े होकर पूरा सफर तय करना पड़ा.
वायरल वीडियो
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि "दोस्तों, हम ट्रेन के शौचालय में हैं और कुंभ मेले में जा रहे हैं," वह शौचालय के चारों ओर वीडियो बनाते हुए और खुद को कमोड पर खड़े हुए दिखाती है. महिला दावा करती है कि बाहर काफी भीड़ है, जिससे बचने के लिए वे लोग टॉयलेट में घुस गए हैं. मजबूरी में वे लोग यात्रा कर रहे हैं. इसी दौरान लड़की अपनी दोस्त को दरवाजा खेलने से मना कर देती है. साथ ही वो बाहर खड़े लोगों का मजाक उड़ाती है.
ये भी पढ़ें-Viral: ठेले पर डाबेली बेचने वाले शख्स को देख चौंके लोग, मशहूर बिजनेसमैन का दिखा डुप्लीकेट, देखें Video
यूजर्स ने किया कमेंट
वायरल हो रहे इस वीडियो को अबतक 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो को @mammam5645 के नाम से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रेह हैं. एक यूजर ने सवाल किया, "कुछ लोगों में कोई नागरिक भावना नहीं है क्या भारत इसी तरह विकसित होगा?" महिला ने सभी टिप्पणियों पर पलटवार किया और इस बात का जश्न मनाया कि ये टिप्पणियां अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.
वीडियो बनाने वाली महिला ने भी कमेंट में दावा किया कि उन्होंने टीटीई द्वारा बिना टिकट पकड़े जाने से बचने के लिए दरवाजा नहीं खोला. एक अन्य यूजर ने उससे पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो महिला ने जवाब दिया कि उनके पास कोई विकल्प नहीं था. कई यूजर्स ने भारतीय रेलवे अकाउंट और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए तीनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Viral: यात्रियों से भरी खचाखच ट्रेन में महाकुंभ के लिए निकली लड़कियां, टॉयलेट में खड़े होकर तय किया सफर, देखें Video