सोशल मीडिया पर आए दिन कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी किसी का डांस तो कभी मारपीट का वीडियो वायरल होता रहता है. कई वीडियो तो इतने मजेदार होते हैं कि लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला से पूछा गया कि आपको कैसा प्रेमी चाहिए. इसपर महिला का जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए.
लड़की ने दिया ये जवाब
वायरल वीडियो में लड़की से एक सवाल पूछा कि उन्हें लड़कों में क्या खासियत चाहिए. रिपोर्टर का ऐसा सवाल सुनकर सभी लड़कियां अपनी राय देने लगीं. इसमें एक लड़की कहती है, लड़का होना चाहिए. तभी पास खड़ी लड़की वहां आती है और कहती है कि लड़के के पास पैसा होना चाहिए. नौकरी होनी चाहिए. उसका लुक भी अच्छा होना चाहिए. क्योंकि उसे कहीं लेकर जाएं तो छिपाना न पड़े. लड़की की बात सुनकर यूजर्स जमकर वीडियो पर कामेंट कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-शख्स ने बनाया ऐसा जूता कि चुटकियों में हुआ Video viral, लोग बोले-इसमें थोड़ा छोटा साइज है क्या भइया?
यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन
एक यूजर ने लिखा, 'अगर लड़के के पास पैसा होगा तो वो आपसे शादी क्यों करेगा?' एक कमेंट में लिखा गया, बहन अमीर आदमी आपसे शादी क्यों करेगा? लोग अलग-अलग टिप्पणियां कर रहे हैं. साथ ही लोगों की हंसी भी नहीं रुक रही है. इस वीडियो को अबतक लाखों लोग देख चुके हैं, साथ ही वीडियो को हजारों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: लड़की से पूछा कैसा लड़का चाहिए, जवाब सुन हो जाएंगे हैरान