सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. न जाने कब कौन सा वीडियो वायरल हो जाए इसकी भी कोई गैरंटी नहीं होती है. आप सोशल मीडिया पर जितना स्क्रौल करेंगे आपको उतने तरह के वीडियो देखने मिल जाएंगे. इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या फिर एक्स जैसा कोई दूसरा प्लेटफॉर्म हो, हर जगह लोग कुछ न कुछ पोस्ट करते हैं और हर दिन इनमें से कुछ पोस्ट वायरल भी होते हैं. कई ये वीडियोज काफी अच्छे और टैलेंट से बरपूर होते हैं, लेकिन कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिनका मतलब समझ पाना भी मुश्किल होता. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में जो देखा वो आपको हैरान कर देगा. लोग भी सोच में पड़ गए हैं कि आखिर महिला ने ऐसी रील क्यों बनाई. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें नजर आता है कि एक लड़की जो मेट्रो में सफर कर रही है वो अपने फोन का कैमरा ऑन करती है, फोन को नीचे एक जगह पर सेट करती है और इसके बाद वो उठकर डांस या एक्टिंग नहीं करती बल्कि तेजी से भागने लगती है. भागते हुए महिला काफी दूर चली जाती है. मेट्रो में बैठे बाकी लोग कभी उसे देखते तो कभी कैमरे की तरफ देखते. लोग भी हैरानी से देख रहे थे और हंस रहे थे.
ये भी पढ़ें-पंखा ठीक करने आया था इलेक्ट्रीशियन, लड़की को दे गया दिल का 'कंरट', वायरल हो रही अजब प्रेम की गजब कहान
आपने अभी जो वीडियो देखा उसे इंस्टाग्राम पर khushivideos1m नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'लंका क नायक.' इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- मौत आ जाए लेकिन इतना कॉन्फिडेंस न आए. दूसरे यूजर ने लिखा- लड़की की हिम्मत को सलाम है, इसको इतने लोगों के बीच में भी शर्म नहीं आई. तीसरे यूजर ने लिखा- रील बनाने नहीं आती मगर शर्म तो आती होगी. वहीं एक यूजर ने लिखा- पागलों की कमी नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

मेट्रो की फर्श पर फोन रख भागी महिला, हरकत देख लोग हुए हैरान, सोशल मीडिया पर Video Viral