डीएनए हिंदी: कानपुर से एक बेहद हैरान करने का मामला सामने आया है. यहां एक बैंक मैनेजर महिला 17 महीने तक अपने पति के शव के साथ रही. उसका मानना था कि वह जीवित है और उसके साथ है. महिला का नाम मिताली दीक्षित है. वह घर पर रखे शव को रोज गंगाजल से पूछती थी. कपड़े बदलती थी. बच्चे शव से लिपट कर भगवान से प्रार्थना करते थे कि उनके पापा को सेहतमंद कर दें. मृतक के माता-पिता और भाई शव को ऑक्सीजन देते थे और पूरा परिवार इस इंतजार में था कि एक दिन मृतक विमलेश होश में आ जाएंगे.

मिताली का कहना था कि उसके पति कोमा में हैं और वह एक दिन होश में आ जाएंगे. कोऑपरेटिव बैंक में मैनेजर मिताली रोज घर से निकलने से पहले अपने पति के शव का माथा छूकर उससे बताती थी कि वह जा रही है. उसके पास बैठकर उसे देखा करती थी. केवल मिताली नहीं पूरा परिवार मृतक विमलेश के आगे पीछे घूमता था.

यह भी पढ़ें: Delhi Rains: अब इस बीमारी की चपेट में आ सकती है दिल्ली, आप भी रहें सतर्क

डॉक्टर इसे एक दुर्लभ मनोरोग बता रहे हैं. उनका कहना है कि परिवार ने एक बार भी यह नहीं सोचा कि यह बिना खाए पीए कैसे जीवित रह सकता है. मनोरोग विशेषज्ञ इसे विचित्र केस बता रहे हैं. उनके आस-पास के लोगों ने बताया कि उनके रुटीन में कोई बदलाव नहीं था लेकिन वह समाज से कट चुके थे.

कैसे सामने आया घर में शव रखने का राज ?

विमलेश के ऑफिस में जांच शुरू हुई कि 17 महीने से विमलेश काम पर क्यों नहीं आ रहा. विभाग ने एक टीम उसके घर भेजी. पूरा परिवार इस टीम से भिड़ गया. इसके बाद 30 अगस्त को जेडएओ, सीबीडीटी पीबी सिंह ने सीएमओ को पत्र लिख कर जांच के लिए कहा. सीएमओ ने डीएम को पत्र लिखा तब पुलिस के साथ मेडिकल टीम भेजी गई. घरवाले इस टीम से भी भिड़ गए. आधे घंटे तक समझाने के बाद टीम शव को मेडिकल कॉलेज ले जा सकी. साथ में पत्नी मिताली और बच्चों को छोड़ कर पूरा परिवार भी वहां पहुंच गया. यहां भी वे विमलेश को जीवित बताते रहे. जांच में मृत घोषित करने के बाद परिजनों ने लिखकर दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं करवाना चाहते. आखिर में पुलिस ने अंतिम संस्कार करने की हिदायत के साथ शव परिजनों को सौंप दिया. 

यह भी पढ़ें: शराब पी कर कॉलेज पहुंचा प्रोफेसर, लेक्चर के दौरान कैमरे में कैद हुई नौटंकी

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
woman lived with the dead body of her husband for 17 months
Short Title
17 महीने तक की पति के शव की सेवा, गंगाजल से पोंछती थी...रोज बदलती थी कपड़े
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Woman lived with husband dead body
Date updated
Date published
Home Title

17 महीने तक की पति के शव की सेवा, गंगाजल से पोंछती थी...रोज बदलती थी कपड़े