डीएनए हिंदी: मीम को हम केवल एंटरटेनमेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं. कभी हमने इस लेवल पर जाकर नहीं सोचा कि इसकी वजह से नौकरी भी मिल सकती है लेकिन एक महिला के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. पहले जिस कंपनी ने इसे रिजेक्ट किया था उसी कंपनी ने मीम देखकर उसे वापस बुला लिया.
लड़की ने यह जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर की और बताया कि एक मीम की वजह से किस तरह उसे इंटरव्यू के लिए बुला लिया गया. दरअसल कंपनी ने लड़की के सीवी को रिजेक्ट करते हुए एक मेल लिखा था. इसके बाद की कहानी खुद उससे सुनिए. उसने कहा, मैं जब सुबह उठी तो देखा कि कंपनी ने मेरा प्रोफाइल रिजेक्ट कर दिया था और मुझे इस नौकरी की बेहद जरूरत थी तो मैंने नेक्स्ट जनरेशन से सबक लेते हुए रिप्लाई में एक मीम भेज दिया.

यह भी पढ़ें: Viral Video: बिना देखे दोनों हाथों से शानदार पेंटिंग बनाते हैं सर, एक नंबर है इनका टैलेंट
इस मीम में पोप लियो एक्स की पेंटिंग थी और लिखा था 'Y tho'. मीम देखने के बाद कंपनी का मन बदल गया और उन्होंने लड़की को तुरंत इंटरव्यू के लिए बुला लिया. अब लड़की के साथ हुई इस मजेदार घटना को लेकर लोग काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने लिखा, इस मुश्किल समय में इस तरह की सक्सेस स्टोरी की ही जरूरत है. एक ने लिखा, बधाई हो कॉमेडी क्वीन, उम्मीद है आपको नौकरी मिल जाएगी. एक यूजर ने लिखा, बतौर करियर कोच मुझे यह बहुत ही मजेदार लगा.
यह भी पढ़ें: छोटी सी गलती रेलवे को पड़ गई बहुत भारी, 13 साल बाद अब देना होगा जुर्माना
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

कंपनी ने कर दिया था रिजेक्ट, महिला ने जवाब में भेजा ये मीम तो तुरंत इंटरव्यू के लिए बुलाया