डीएनए हिंदी: बिहार के आरा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है. शादी के कई साल तक बच्चे न होने की वजह से पूरा परिवार परेशान था. अब महिला ने एक साथ चार बेटे को जन्म दिया है, इसके बाद से घर में खुशियां छा गई हैं. परिवारवालों ने खुशी में अस्पताल में सभी को मिठाईयां बांटी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के आरा जिला की रहने वाली ज्ञानती देवी की 2013 में भरत नाम के लड़के से शादी हुई थी और 2015 में वह अपने ससुराल आई थी. भरत एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. बताया जा रहा है की शादी के कई साल भी जाने के बाद भी उनका बच्चा नहीं हुआ तो उन्होंने इलाज करना शुरू कर दिया. शादी करीब 4 साल बाद उन्हें एक लड़की चांदनी हुई और उसकी ढाई साल होने के बाद एक लड़का हुआ. उसके काफी दिनों बाद तक बच्चा नहीं हुआ तो परिवार ने इलाज के साथ-साथ पूजा पाठ कराना शुरू कर दिया. अब महिला को चार बच्चे हुए तो पूरे क्षेत्र में इसकी चर्चा होने लगी.
ये भी पढ़ें: कौन हैं हेमंत पाटिल, जिन्होंने मराठा आरक्षण के समर्थन में लोकसभा स्पीकर को भेजा इस्तीफा
महिला ने चार बेटों को दिया जन्म
महिला को शनिवार की रात प्रसव पीड़ा हुई, इसके बाद उन्हें पास के ही यह अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद शनिवार की सुबह करीब 11 उन्होंने चार बच्चों को जन्म दिया. इनमें से चारों लड़के हैं.परिवार में एक साथ चार बेटे के जन्म की खबर सुन सभी खुश हो गए. बताया जा रहा है कि परिवार में अस्पताल में मिठाई बताकर अपनी खुशी जाहिर की और अस्पताल में बच्चों का खास ख्याल रखा जा रहा है. डॉक्टर ने बताया कि मां और चारों बच्चे पूरी तरह स्वस्थ हैं. वहीं, एक साथ चार बच्चे होने की खबर पर आसपास के लोग काफी हैरान है और बच्चों को देखने के लिए उत्साहित नजर आए.
ये भी पढ़ें: श्रीनगर में आतंकी हमले में एक पुलिस इंस्पेक्टर शहीद, आतंकी संगठन TRF ने ली जिम्मेदारी
राजस्थान में भी महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया था जन्म
राजस्थान के टोंक में भी एक गर्भवती महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया था. टोंक की रहने वाली किरण कर की शादी के करीब 4 साल होने के बाद भी उन्हें कोई बच्चा नहीं हो रहा था. जिसका वह इलाज कर रही थी, इसके बाद 8 महीने की डिलीवरी का ऑपरेशन करने के चलते चार बच्चों का जन्म हुआ.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
महिला ने एक साथ चार बच्चों को दिया जन्म, जश्न में डूबे परिवार ने बांटी मिठाइयां