डीएनए हिंदी: गुजरात में शराबबंदी होने के बावजूद भी एक महिला ने दारू पीकर सड़क पर जमकर हंगामा काटा. जब महिला को पुलिस वालों ने सड़क पर तमाशा करने से रोका तो वह हाथापाई करने लगी. महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों ने गुजरात में शराबबंदी को लेकर कई तरह के सवाल उठाए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शराब पीकर हंगामा करती महिला का वीडियो वडोदरा से सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा गया कि महिला शराब के नशे में कार चला रही है. इस बीच जब महिला को सड़क पर पुलिस द्वारा रोका गया तो उसने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ देर बाद ही वह अपने फोन से पुलिसवालों का वीडियो बनाने लगी. इसके बाद पुलिसवालों ने महिला से उसका फोन छीन लिया.
यह भी पढें: अयोध्या परिसर में घूम सकेंगे 1 घंटा, रामलला दर्शन के मिलेंगे सिर्फ 20 सेकंड, जानें अब तक का अपडेट
सड़क पर महिला ने किया जमकर हंगामा
फोन छीनने के बाद महिला पुलिसवालों पर बुरी तरह से भड़क गई. कार से उतरकर महिला पुलिसवालों पर चिल्लाने लगी. ऐसे में जब एक महिला पुलिसकर्मी उसे समझाने की कोशिश करने लगी तो वह हाथापाई करने लगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महिला गुजरात की आर्टिस्ट हैं. जो शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रही थी. कहा जा रहा है कि काफी देर सड़क पर हंगामा करने के बाद महिला को पुलिस वालों ने हिरासत में ले लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही उसे जमानत दे दी गई.
ये भी पढ़ें: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बनाया फुल प्रूफ प्लान, सिर्फ 10 दिन में मिलेगा ITR Refund
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद कुछ यूज़र ने पूछा कि महिला इस तरह से गाली कैसे दे सकती है? कुछ लोगों ने कहा कि अगर किसी पुरुष ने ऐसा किया होता तो पुलिसवालों ने अब तक जेल में डाल दिया होता. एक यूज़र ने सवाल किया कि गुजरात में अगर शराबबंदी है तो आखिर उसे शराब कब और कहां से मिली?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दारू पीकर महिला ने सड़क पर किया हंगामा, पुलिस ने तमाशा करने से रोका तो करने लगी हाथापाई