डीएनए हिंदी: लोगों की संघर्ष भरी जिंदगी की कहानियां सोशल पर वायरल होती रहती हैं. कई बार तो ऐसी कहानियां इतनी भावुक करने वाली होती हैं कि इन्हें सुनकर कठोर से कठोर दिल भी पसीज जाए. सोशल मीडिया पर एक महिला की संघर्षों की कहानी वायरल हो‌ रही है, जिसके बारे में जानकर लोग महिला के जज्बे को सलाम कर रहे हैं और महिला के इस साहस ने लोगों का दिल जीत लिया है. नोएडा की रहने वाली चंचल शर्मा की कहानी आपको फिल्मी लग सकती है लेकिन यह बिल्कुल सच है, चंचल नाम की यह महिला नोएडा की सड़कों पर ई-रिक्शा चलाने का काम करती हैं.

चंचल शर्मा अपने एक साल के बेटे को ई-रिक्शा चलाते समय अपने साथ रखती है. चंचल अपने छोटे से बेटे को ई-रिक्शा चलाते समय कंधे से बांध लेती हैं और हाथों में रिक्शा का स्टीयरिंग लेकर जीवन की मुश्किलों को पीछे छोड़ती हुई आगे बढ़ती जाती हैं. चंचल शर्मा ने अपने पति के छोड़ जाने के बाद से ही ई-रिक्शा चलाकर अपना सम्मानपूर्ण जीवन जीना शुरू कर दिया. वह अपने पति के पास पैसे मांगने नहीं जाना चाहती थीं इसलिए उन्होंने रिक्शा चलाने का काम शुरू कर दिया.

ये भी पढ़ें - इस देसी जुगाड़ के मुरीद हुए कलक्टर साहब, मगर यूजर्स करने लगे ऐसा कमेंट

चंचल शर्मा का कहना है कि जब उन्होंने ई-रिक्शा चलाना शुरू किया तब उन्हें बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. कई रिक्शा चालकों ने उसका विरोध किया और उसे एक निश्चित रूट पर रिक्शा नहीं चलाने का आदेश दिया. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मदद के बाद चंचल को कोई समस्या नहीं हो रही है. 

यहां पढ़ें - स्कूली बच्चों के लिए नहीं रुकी बस, फिर प्रिंसिपल ने किया ये काम, वायरल हुआ वीडियो

चंचल सेक्टर 62 के लेबर चौक से साईं मंदिर वाले रूट पर ई-रिक्शा चलाती हैं. उन्होंने बताया कि वह अपनी मां के पास खोड़ा कॉलोनी में रहती हैं और कभी-कभी अपनी बहन के साथ रहती हैं. चंचल की शादी 2019 में दादरी के छायांसा गांव के एक शख्स से हुई थी वह उन्हें बहुत परेशान और प्रताड़ित करता था चंचल ने बताया कि उनका केस कोर्ट में चल रहा है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
woman driving e-rickshaw with child people are saluting her spirit
Short Title
गोद में बच्चा लेकर ई-रिक्शा चलाती नजर आई महिला, लोग कर रहे हैं जज्बे को सलाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chanchal Sharma : चंचल शर्मा
Caption

Chanchal Sharma : चंचल शर्मा

Date updated
Date published
Home Title

गोद में बच्चा लेकर ई-रिक्शा चलाती नजर आईं महिला, लोग कर रहे हैं जज्बे को सलाम