सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां सबको अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है. आए दिन सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. कई बार कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देख लोगों को बेहद गुस्सा आता है. वहीं, कुछ वीडियो इतने टैलेंट भरे होते हैं कि हर कोई देख कर हैरान रह जाता है. हाल ही में कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला लाल रंग का लहंगा पहने हुए है. महिला बर्फ में आइस स्केटिंग करती नजर आ रही है. कई लोग पूरा कॉस्ट्यूम पहनकर भी बर्फ में स्केटिंग करते हुए कई बार फिसल जाते हैं और कांपने लगते हैं वहीं, ये प्रोफेशनल महिला लाल रंग के भारी भरकम लहंगे में भी आराम से स्केटिंग कर रही है. महिला बड़े आराम से स्केटिंग करते हुए कैमरे में पोज भी देती हुई नजर आ रही है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें-बीवी को बस में करने के लिए मिलाया बाबा बंगाली को कॉल, मिला ऐसा जवाब कि सुनकर उड़ गए होश, देखें Viral Video
वायरल हो रहे इस रील को @bombaymami नाम की Instagram यूजर ने शेयर करते हुए लिखा - फायर इन दिल्ली एट मिडनाइट! इस वायरल Reel को अब तक 24 लाख से अधिक व्यूज और 1 लाख 40 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. इसके साथ ही पोस्ट पर 2 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए हैं. आपको बता दें कि इस पोस्ट को दिया मिर्जा समेत कई अन्य सेलिब्रिटीज और इंफ्लूएंसर्स ने भी लाइक किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

शादी के जोड़े में आइस स्केटिंग देखी है क्या? इस लड़की ने तो माहौल बना दिया, देखें Viral Video