डीएनए हिंदी: मुंबई में एक महिला चूहे के हिस्से का जहर खाकर अस्पताल पहुंच गई. घटना मुंबई के मलाड इलाके की है. महिला अपने घर में कोहराम मचा रहे एक चूहे से बेहद परेशान थी. उसे मारने के लिए उसने एक तरकीब निकाली. महिला ने चूहे को मारने के लिए एक टमाटर पर जहर लगाकर रख दिया. वह सोच रही थी कि चूहा आकर टमाटर पर मुंह लगाएगा और खत्म हो जाएगा लेकिन चूहे से पहले खुद उसी महिला ने टमाटर को अपना भोजन बना लिया.
यह भी पढ़ें: 'फल' खाकर नशे में टल्ली हुई नन्ही गिलहरी, हरकतें देख लोग बोले-'ये तो गई काम से'
महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जहरीला टमामटर चूहे के लिए तैयार किया था. इसके बाद वह टीवी देखने लगी. जब उसे भूख लगी तो मैगी बनाने लगी और टीवी देखने के चक्कर में वह भूल गई कि जहर वाला टमाटर कौनसा है. महिला ने वही चूहे के लिए तैयार टमाटर उठाया और मैगी में डाल दिया. इसे खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई. महिला को तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने कहा, कोई गड़बड़ नहीं है. इस मामले में एक्सिडेंटल डेथ की रिपोर्ट दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: बच्ची के साथ होने वाला था बड़ा हादसा तभी बिजली की रफ्तार से आए पापा, Video देख लोग बोले- असली सुपरहीरो
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

चूहे को मारने के लिए टमाटर में लगाया था जहर, उसी टमाटर से हुई महिला की मौत