डीएनए हिंदी: आपने बहुत से कुत्तों की ऐश-ओ-आराम वाली जिंदगी के बारे में तो सुना ही होगा. अक्सर लोग अपने पालतू कुत्तों को बढ़िया से बढ़िया लाइफ देना चाहते हैं. पालतू कुत्तों को लोग अपने घर के सदस्य जैसा ही मानते हैं. कई लोग तो इन पर हजारों लाखों यू ही खर्च कर देते हैं. बात अगर स्ट्रीट डॉग्स की हो तो इनकी जिंदगी इससे बिल्कुल अलग होती है. ये स्ट्रीट डॉग अक्सर रोड़ पर गाड़ियों के नीचे आने की वजह से दम तोड़ देते हैं. हालांकि, झारखंड के धनबाद से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला स्ट्रीट डॉग को घर ले आई. महिला ने इस डॉग को बिल्कुल अपने घर के सदस्य की तरह ही रखा. 

यह महिला झारखंड धनबाद के लोयाबाद बीस नंबर इलाके में रहती है. आपने इससे पहले भी कुत्तों के बर्थडे सेलिब्रेट करने की बहुत सी खबरें सुनी होंगी. लेकिन सुमित्रा कुमारी इस डॉग का बर्थडे सेलिब्रेट करने को लेकर बहुत ज्यादा ही एक्साइटेड थी. महिला ने कुत्ते के बर्थडे में लोगों को इनवाइट करने के लिए इनविटेशन कार्ड छपवाए. सोशल मीडिया पर कुत्ते के बर्थडे का ये इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है. सुमित्रा कुमारी ने मंगलवार, 29 नवंबर को अपने डॉग का बर्थडे मनाया. सुमित्रा ने डॉग के बर्थडे पर 300 से ज्यादा लोगों को इनवाइट किया. सुमित्रा कुमारी ने डॉग के बर्थडे पर शानदार पार्टी रखी और गोपालीचक गांधीग्राम में मरीजों को फल भी बांटे. 

यह भी पढ़ें: प्रोफेसर ने एक मुस्लिम स्टूडेंट कह दिया आतंकवादी 'कसाब', वीडियो सामने आने पर मचा बवाल

सुमित्रा ने बताया कि वह पिछले साल 29 नवंबर के दिन कार में पेट्रोल भरवाने के लिए गई थी. उन्होंने देखा कि सड़क पर एक डॉग और उसके तीन बच्चे मरे हुए पड़े हैं. एक बच्चा इनके पास खड़ा हुआ कांप रहा था. जिसे वह अपने साथ घर ले आई. सुमित्रा ने इसका नाम 'ऑस्कर' रखा. सुमित्रा जिस दिन इसे घर लाई थी उसी दिन इसका पहला बर्थडे मनाया. महिला ने ऑस्कर की सलामती के लिए काली माता के मंदिर में बकरे की बलि भी दी. ऑस्कर अब उनके साथ परिवार के सदस्य की तरह ही रहता है.

यह भी पढ़ें: Viral Video: फिरंगी ने अपनी शादी में पहना गाउन की जगह लहंगा, घर वालों के उड़ गए होश

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
woman celebrated her pet dog birthday in a grand party
Short Title
Gajab! कुत्ते की सलामती के लिए महिला ने दी बकरे की बलि
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Goat
Date updated
Date published
Home Title

Gajab! कुत्ते की सलामती के लिए महिला ने दी बकरे की बलि