डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र से एक दिल दहलादेने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 32 साल की महिला ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी सास की तीन उंगलियां काट दीं. सास की गलती केवल इतनी थी कि उसने टीवी बंद किया था. घटना अंबरनाथ इलाके की है. 60 साल की वृशाली कुलकर्णी अपने घर में भजन गा रही थीं. वहीं उनकी बहू विजया कुलकर्णी टीवी देख रही थीं. टीवी की आवाज तेज थी. बस इसी पर दोनों की बहस हुई. वृशाली ने विजया को टीवी की आवाज कम करने को कहा. जब विजया ने बात नहीं मानी तो वृशाली ने टीवी बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें: Video: रोबोट 'शालू' बनी केंद्रीय विद्यालय की टीचर, स्टूडेंट्स बोले-इनकी क्लास में आते हैं खूब मजे
वृशाली के टीवी बंद करते ही विजया का गुस्सा सातवें आसमान पर था. उसने अपनी सास का हाथ पकड़ा और उसकी तीन उंगलियां दांतों तले चबा दीं. उसके पति ने बीच-बचाव करने की कोशिश तो उसे भी थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद सास वृशाली ने शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायक दर्ज की. इसके आधार पर महिला के खिलाफ आपाराधिक मामला दर्ज हुई है.
यह भी पढ़ें: मास्क पहने-पहने चरणामृत पी गए CM Gehlot, लोग बोले- फिल्टर हो गए सारे कीटाणु
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Oh God! सास ने बंद किया टीवी, गुस्से में बहू ने काट खाई उसकी तीन उंगलियां