इंटरनेट पर आजकल आए दिन ट्रैफिक के कई वीडियो वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक महिला का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह ट्रैफिक के बीच ऑनलाइन मीटिंग अटेंड करती दिख रही है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि महिला अपने हाथ में स्मार्टफोन लिए स्कूटर पर बैठी है. जो शख्स ये वीडियो बना रहा, जब अपने फोन को जूम करता है तो दिखाई देता है कि महिला एक ऑनलाइन मीटिंग अटेंड कर रही है.
சாலையிலும் வேலை
— SHAAN SUNDAR 🖤♥️🖤♥️ (@Sun46982817Shan) April 22, 2024
அது சரி
சிக்னல பாருங்கடாண்ணா
அதை கவனிக்காம எல்லா பயலும் இங்கே என்னடா வேடிக்கை pic.twitter.com/2YmseaBbKc
ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह के वीडियो ने सुर्खियां बटोरी हों. इस साल की शुरुआत में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया था जिसमें एक शख्स सड़क पर स्कूटर चलाते हुए अपने लैपटॉप पर जूम मीटिंग अटेंड कर रहा था.
वीडियो को @Sun46982817Shan नाम के अकाउंट से प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. वायरल वीडियो को अब तक 76 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और ढेर सारे रिएक्शन भी आ रहे हैं.
This is illegal. You can't use communication applications while driving or when the vehicle is being operated.
— anti-virus (@seppankizhangu) April 23, 2024
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ये गैरकानूनी है, गाड़ी चलाते समय संचार अनुप्रयोगों का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. इस वायरल वीडियो से पता चलता है कि लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी कितनी व्यस्त है.
- Log in to post comments
'वर्क फ्रॉम ट्रैफिक..', स्कूटर पर महिला ने की ऑनलाइन मीटिंग, Video हुआ वायरल