शादी के लिए तो हर किसी को ऑफिस से छुट्टी मिलती है. लेकिन ब्रिटिश मार्केटिंग कंपनी से एक मामाल सामने आया है जिसके बारे में सुन सभी लोग हैरान हैं. दरअसल, यहां एक महिला कर्मचारी ने अपनी शादी के लिए छुट्टी मांगी थी, लेकिन बॉस ने उसका एप्लीकेशन रिजेस्ट कर दिया. कंपनी के सीईओ लॉरेन टिकनर ने ये कहकर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया कि उन्होंने अपनी एक फीमेल इम्प्लॉई की दो दिनों की लीव रिजेक्ट कर दी, जो शादी के लिए छुट्टी मांग रहे थी. अब ये मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर टिप्पणी कर रहे हैं. 

यह कारण देकर रिजेक्ट की छुट्टी 
जानकारी के अनुसार, कंपनी के सीईओ का कहना था कि  छुट्टी रिजेक्ट करने की एक ही वजह थी कि महिला कर्मचारी का कोई रिप्लेसमेंट नहीं मिला. लॉरेन ने बताया कि उन्होंने महिला कर्मचारी को पहले ही बताया था कि टीम पर पहले से ही प्रेशर है और टाइम लिमिट होने की वजह से कहा था कि अगर वो छुट्टी लेना चाहती हैं तो वो जल्द से जल्द अपना रिप्लेसमेंट ढूंढे और उसे ट्रेन करे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें-MP: 'भारत माता की जय', फैजल ने तिरंगे को सलाम करते हुए 21 बार लगाए नारे, किया HC के आदेश का पालन


लोगों ने जमकर की टिप्पणी
एक्स यूजर्स इस मामले पर जमकर टिप्पणी करते हुए नजर आए. लोग उनकी इश दलीली से असंतुष्ट नजर आए.  कई लोगों ने उन्हें टॉक्सिक बॉस तक कह दिया. वहीं, कई लोगों ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना गलत है. कई लोगों ने ये सवाल किया कि किसी अन्य को काम सिखाने की जिम्मेदारी किसी कर्मचारी की कैसे हो सकती है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
woman asks for 2 days marriage leave boss denies giving this reason users react on x
Short Title
शादी के लिए मांगी लीव, Boss ने ये कारण बता किया एप्लीकेशन रिजेक्ट, लोगों ने ऐसे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
woman asks for 2 days marriage leave boss denies giving this reason users react on x
Date updated
Date published
Home Title

शादी के लिए मांगी लीव, Boss ने ये कारण बता किया एप्लीकेशन रिजेक्ट, लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट

Word Count
313
Author Type
Author