डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने प्यारे होते हैं कि उन्हें देख किसी के भी चेहरे पर मुस्कान बिखर जाए. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. वीडियो एक दादी का है जिन्हें देख आप खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगें. दादी का कमाल देखने के बाद आप खुद कहेंगे कि अगर मन में जज्बा हो तो उम्र बंधन नही होती है.
क्या है पूरा मामला?
वायरल वीडियो में आप एक बूढ़ी महिला को स्कूटी चलाना सीखते हुए देखेंगे. बता दें कि इन महिला की उम्र करीब 84 साल है लेकिन उम्र के इस पड़ाव में भी वे स्कूटी चलाना सिखने के अपने जज्बे को कम नहीं होने दे रही हैं. वहीं, उनके इस शौक को पूरा करने में उनका पोता उनकी मदद कर रहा है.
यहां देखें वीडियों-
84 की उम्र में दादी ने चलाई स्कूटी, वायरल हुआ वीडियो#Viral #Driving pic.twitter.com/U2ThvQxgaC
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 29, 2022
यह भी पढ़ें- बाइक में कम था Petrol तो कर दिया चालान, लोग बोले- ऐसा भी होता है क्या?
आप देख सकते हैं कि कैसे दादी सड़क किनारे स्कूटी चलाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, उनका पोता पीछे बैठकर उन्हें इन्सट्रक्शन दे रहा है. वीडियो उत्तर प्रदेश के उरई टाउन का बताया जा रहा है जिसे देख हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ रही है. दादी की लगन देखने के बाद यूजर्स उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. उनका कहना है कि दादी को देखकर उन्हें एक बहुत पुरानी कहावत याद आ गई, वो ये कि उम्र तो एक नंबर है, जिंदगी जीना हो तो जिंदादिली के साथ जियो. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, जिस उम्र में लोग ठीक से उठ-बैठ नहीं सकते, घूम-टहल नहीं सकते उस उम्र में दादी साड़ी पहनकर स्कूटी चलाना सीख रही हैं. यह वाकई तारीफ के काबिल है.
यह भी पढ़ें- 'आंखों से सामने चीख रही थी मां, पापा ने मिट्टी का तेल डालकर लगा दी आग'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
84 की उम्र में दादी का कमाल, सड़ाक पर मचा दिया धूम-धमाल