डीएनए हिंदी: इंटरनेट बैंकिंग आ जाने के बाद से दूसरों के खाते में पैसे चले जाने की गलतियां खूब होती हैं. कई बार तुरंत कार्रवाई होने पर पैसे मिल भी जाते हैं लेकिन कई बार ये पैसे डूब भी जाते हैं. ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है. एक शख्स के खाते में पैसे बहुत कम थे लेकिन एक तकनीकी समस्या की वजह से उसने अपने एटीएम से करोड़ों रुपये निकाल लिए. खाते में 10 हजार से भी कम रुपये होने के बावजूद यह शख्स 5 महीने तक अपने एटीएम से पैसे निकालता रहा. इतने समय में इसने लगभग 9 करोड़ रुपये निकाल लिए और जमकर मौज उड़ाई.

ऑस्ट्रेलिया के वैंगरट्टा का रहने वाले इस शख्स को अब गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उसने स्वीकार किया है कि उसने इन पैसों से खुद तो अय्याशी की है, अपने दोस्तों को भी खूब ऐश कराई. बताया गया है कि इस शख्स ने अपनी पोल खुद ही खोली जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया. उसने बताया कि साल 2011 में वह पार्टी के लिए गया था. उसने अपने ATM से 10 हजार ऑस्ट्रेलिया डॉलर निकालने की कोशिश की लेकिन बैलेंस कम होने की वजह से पैसे नहीं निकल पाए.

यह भी पढ़ें- पोस्टिंग के पहले ही दिन ले रही थी 10 हजार की घूस, ACB ने किया गिरफ्तार

बिना बैलेंस कटे ही ATM से निकल रहे थे पैसे
इसके बाद उसने अपने क्रेडिट अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश की लेकिन फिर से पैसे नहीं मिले. तीन-चार कोशिश के बाद उसके अकाउंट से पैसे निकल गए. यहां हैरानी की बात थी कि पैसे निकलने के बावजूद ट्रांजैक्शन कैंसल दिखा रहा था. इसके बाद डैन नाम के इस शख्स ने तीन-चार प्रयास और किए और हर बार पैसे निकल गए. हैरानी की बात थी कि उसके अकाउंट से एक भी पैसा कम नहीं हो रहा था और वह पैसा निकालता जा रहा था.

यह भी पढ़ें- टैटू बनवाओ टमाटर फ्री पाओ, दुकान के बाहर ऐसी स्कीम देख लगी महिलाओं की लंबी लाइन

इसके बाद डैन ने पांच महीने में सैकड़ों बार में करीब 9 करोड़ रुपये निकाल लिए. वह रात के 12 बजे से 2 बजे के बीच पैसे निकालता था. एक बार उसने बैंक को फोन करके पूछा भी लेकिन बैंक की ओर से जवाब मिला कि खाते में कोई गड़बड़ी नहीं है. इसके बाद वह इन पैसों से प्राइवेट जेट में घूमता, जमकर पार्टी करता और अपने दोस्तों को भी मौज कराता. आखिर में उसे इतना अपराधबोध हुआ कि एक दिन उसने खुद ही इसका खुलासा कर दिया. वह जेल भी गया और जेल से बाहर आने के बाद बार टेंडर की नौकरी करने लगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
with no account balance man withdraws more than 9 crore of cash
Short Title
खाते में नहीं थे पैसे, 5 महीने में ATM से 9 करोड़ निकालकर उड़ाई मौज और फिर...
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Representative Image
Caption

Representative Image

Date updated
Date published
Home Title

खाते में नहीं थे पैसे, 5 महीने में ATM से 9 करोड़ निकालकर उड़ाई मौज और फिर...