HMPV Virus: भारत में एचएमपीवी वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. चीन में फैले वायरस ने अब भारत में भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है. अब तक भारत में एचएमपीवी वायरस के 6 केसेज सामने आ चुके हैं. हाल ही में चेन्नई में इस वायरस के दो नए केस सामने आए हैं. इससे पहले दो केस बेंगलुरु, एक गुजरात और एक पश्चिम बंगाल में सामने आ चुका है. वहीं, कर्नाटक में भी केस सामने आ चुके हैं. भारत में बढ़ते एचएमपीवी वायरस के केसेज के बीच इंटरनेट पर लॉकडाउन ट्रेंड होने लगा है. एक तरफ लॉकडाउन पर तरह-तरह के मीम्स शेयर किये जा रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ लोगों को डर सता रहा है.
क्या बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री?
इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि घबराने की बात नहीं है. हम इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि एचएमपीवी वायरस कोई नया नहीं है. इसकी पहचान सबसे पहले 2001 में की गई थी. उन्होंने कहा कि हम अपनी तैयारियों के साथ तैयार हैं और एहतियातन सभी कदम उठा रहे हैं. स्वास्थय मंत्री ने कहा, 'हालात की समीक्षा के लिए 4 जनवरी को स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेशक की अध्यक्षता में संयुक्त निगरानी समूह की बैटक हुई. देश की स्वास्थ्य सिस्टम और निगरानी नेटवर्क सतर्क हैं, यह सुनिश्चित करते हुए कि देश किसी भी उभरती स्वास्थ्य चुनौतियों का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार है. हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं.'
यह भी पढ़ें - HMPV Advisory Issued: एचएमपीवी को लेकर एडवाइजरी जारी, जान लें इस वायरस का क्या है पहला लक्षण, फिर कोविड जैसा खतरा मंडरा रहा
When you were born during COVID #lockdown period pic.twitter.com/G1hzoC4n7F
— Atulya (@DesiMemesTweets) January 6, 2025
क्या फिर लगेगा लॉकडाउन?
एचएमपीवी वायरल के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंटरनेट पर इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स बनाए जा रहे हैं. कुछ यूजर्स लॉकडाउन का मजाक बना रहे हैं और ताली, थाली का वीडियो शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि इंटरनेशनल मीडिया ने दावा किया है कि इसे इमरजेंसी घोषित कर दिया गया है. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारियों का दावा है कि ये सिर्फ मौसमी परेशानी है, जैसे जुकाम, बुखार, कोई महामारी नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा- कृपया प्लेट और चम्मच खरीद लें, ये बाद में काम आएगा.' वहीं, कुछ यूजर्स लोगों को दिलासा दे रहे हैं कि घबराने की बात नहीं है. जरूरी सावधानियां बरतें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments