डीएनए हिंदी: इंटरनेट की दुनिया में जानवरों से जुड़े तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ तो इतने फनी होते हैं जिन्हें याद कर लोग हफ्तों-हफ्तों तक हंसते हैं. हम भी अक्सर आपके लिए इस तरह के वीडियो लेकर आते हैं. इसी कड़ी में आज जो वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं, उसे देखने के बाद आप खूब ठहाके लगाने वाले हैं. वायरल वीडियो में आपको एक बिल्ली बड़े ही आराम के साथ अपनी मसाज करवाती नजर आएगी. 

आप देखेंगे कि बिल्ली एक बेड पर लेटी होती है. वहीं, उसके पास एक छोटा खरगोश बैठा होता है, तभी थोड़ी ही देर बाद खरगोश बिल्ली की मसाज करना शुरू कर देता है. 

यहां देखें वीडियो-

 

 

आप देख सकते हैं कि कैसे बिल्ली बेड पर लेटे-लेटे बड़े ही प्यार के साथ खरगोश से मसाज करवा रही है. इधर, बेचारा खरगोश भी बिल्ली रानी की सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता तभी तो वह जी जान से मैडम की खातिरदारी में जुटा हुआ है. 

यह भी पढ़ें: 42 साल की मां और 24 साल का बेटा, साथ में पास किया PCS एग्जाम
 
वायरल वीडियो @buitengebieden नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे अबतक 43 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लाखों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वीडियो को देखने के बाद लोग जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. 

आपको बता दें कि बिल्ली ऐसी जानवर होती है जो पालतू होने के बावजूद अपने मालिकों की बातें कभी नहीं सुनती. उल्टा मालिकों को ही इनके नखरें झेलने पड़ते हैं. अगर आप भी बिल्ली को पालते हैं तो आप तो इस बात से भलि-भांति वाकिफ होंगे. इसके अलावा हम भी अक्सर आपके सामने बिल्लियों से जुड़े कई वीडियो लेकर आते रहे हैं. इन्हें देखने के बाद भी यह साफ-साफ कहा जा सकता है कि बिल्लियों के नखरों को उठाना हर किसी के बस की बात नहीं है.

यह भी पढ़ें: शख्स ने दांतों पर चलाई बंदूक! लोग बोले- बाहर आ जाएगी बत्तीसी 

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wildlife series video of cat getting massage from rabbit goes viral
Short Title
खरगोश से मसाज कराती नाजर आई बिल्ली, Video देख लोग बोले-पहले नहीं देखी ऐसी रईसी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- @buitengebieden
Date updated
Date published
Home Title

खरगोश से मसाज कराती नाजर आई बिल्ली, Video देख लोग बोले-पहले नहीं देखी ऐसी रईसी