डीएनए हिंदी: आपने अक्सर लोगों को पार्टी में ड्रिंक करने से पहले चीयर्स करते देखा होगा या आपने भी ऐसा किया होगा. पार्टीज में लोग सेलिब्रेशन से पहले जब भी शैंपेन की बोतल खोलते हैं या ड्रिंक लेने से पहले चीयर्स कहते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों कहा जाता है ? अगर कभी आपने इस बारे में नहीं सोचा तो हम आपको बता देते हैं कि आखिर ड्रिंक से पहले गिलास टकराकर चीयर्स क्यों कहा जाता है.

क्यों कहा जाता है चीयर्स? 

चीयर्स करना खुशी का प्रतीक माना जाता है. चीयर्स शब्द 18वीं शताब्दी के पुराने फ्रांसीसी शब्द Chiere से निकला है. इसका मतलब चेहरा या सिर होता है. यह खुशी व्यक्त करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. चीयर्स का मतलब है अच्छे समय की शुरुआत. यह सब अच्छा समय सेलिब्रेट करने के लिए किया जाता है. 

यह भी पढ़ें: 11 शहरों में फ्री एंबुलेंस सर्विस दे रहा है यह शख्स, सालों पहले सड़क पर तड़पते हुए मरा था भाई 

ड्रिंक्स से पहले क्यों टकराए जाते हैं गिलास?

जब हम कोई चीज पीते हैं तो हम देखने, महसूस करने और स्वाद लेने के साथ-साथ उसे सूंघते भी हैं. जब हम ग्लास टकराकर आवाज करते हैं तो हमारी पांचों इंद्रियां एक साथ काम करती हैं. इस तरह गिलास टकराने का यह रिवाज सदियों से चला आ रहा है. 

यह भी पढ़ें: Viral: गर्लफ्रेंड ने मोटा कहकर छोड़ा, लड़के ने 70 किलो वजन घटाकर की बोलती बंद

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Why people say cheers before drinking
Short Title
Interesting Fact: पीने से पहले क्यों कहा जाता है चीयर्स, क्या है इसका मतलब ?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
symbolic
Date updated
Date published
Home Title

Interesting Fact: पीने से पहले क्यों कहा जाता है चीयर्स, क्या है इसका मतलब ?