डीएनए हिंदी: फेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिक मार्क जुकरबर्ग को उनकी अपार दौलत और उनके प्लेटफॉर्म्स के लिए जाना जाता है. अब मार्क जुकरबर्ग ने कुछ ऐसा किया है जिससे वह खुद चर्चा का विषय बन गए हैं. मार्क ने सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट में बताया है कि वह अपनी गायों को बीयर पिलाते हैं और मेसाडेमिया बादाम खिलाते हैं. अब इन गायों की इतनी महंगी डाइट के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. मार्क जुकरबर्ग ने बताया है कि ये गाय एक साल में 10 हजार किलो से लेकर 20 किलो तक चारा खा जाती हैं. इनको यह सब खिलाने के पीछे का मकसद भी बेहद खास है.
मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पोस्ट में बताया है कि वह अपनी गायों को सिर्फ बीयर पिलाते हैं और मेसाडेमिया बादाम खिलाते हैं. मार्क के मुताबिक, ऐसा करके वह दुनिया का सबसे बेहतर क्वालिटी का बीफ पैदा करना चाहते हैं. अपनी फेसबुक पोस्ट में मार्क ने लिखा है कि वह खुद जानवर पाल रहे हैं और उन्हें बादाम खिला रहे हैं और बीयर पिला रहे हैं. उनका प्रयास है कि यह पूरी प्रक्रिया स्थानीय चीजों से जुड़ी रहे.
यह भी पढ़ें- पालतू बिल्ली के खोने पर शहर में पोस्टर लगवा दिए, इनाम रखा 1 लाख रुपये
अच्छा-खासा हो रहा है खर्च
वह आगे लिखते हैं, 'एक गाय एक साल में लगभग 5000 से 10 हजार पाउंड यानी लगभग 11 हजार से 22 हजार किलो तक चारा खा जाती हैं, जिसका मतलब है कि मेसाडेमिया के बहुत सारे पेड़ों की फसल खर्च होती है. मेरी बेटियां इनके पौधे लगाने और अलग-अलग जानवरों का ख्याल रखने में मदद करती हैं. यह अभी शुरुआत ही है लेकिन हर सीजन के साथ यह और बेहतर होता जा रहा है.'
यह भी पढ़ें- मजदूर और छिपकली 24 घंटे रहते हैं साथ, जानिए कितनी पुरानी है दोस्ती
मार्क ने लिखा है, 'मेरे सभी प्रोजेक्ट में से यह सबसे स्वादिष्ट है.' अब इस पर सोशल मीडिया यूजर्स अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि जितना बादाम ये गाय खा रही हैं उतना तो आम इंसान पूरे जीवन में नहीं खरीद पाएंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गाय को बीयर क्यों पिलाते हैं मार्क जुकरबर्ग? जानिए क्या है उनका प्लान