डीएनए हिंदी: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा का लुई वितॉन बैग संसद से लेकर सोशल मीडिया तक पहुंच गया है. इस बैग को लेकर तमाम तरह के कमेंट किए गए. जब सोशल मीडिया पर भारी ट्रोलिंग हुई तो जवाब में महुआ ने कहा, मोदी जी ने अपने दस लाख के सूट की नीलामी से मिले पैसों में से कुछ मुझे दिए थे. इन्हीं से मैंने यह बैग खरीदा. अब इस बैग की कीमत भी जान लीजिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैग की कीमत 1.6 लाख रुपये बताई जा रही है.

यह बैग लग्जरी आइटम में गिना जाता है. Louis Vuitton की खासियत है कि यह न तो कभी अपने बैग्स की सेल लगाते हैं और न ही इन पर कोई डिस्काउंट देते हैं. बल्कि यह कंपनी तो साल के आखिर में उन बैग्स को जला देती है जो बिकते नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: Video: चलते-चलते गिर गया झूला, 18 लोग घायल

आखिर Louis Vuitton क्यों जला देती है बचा हुआ स्टॉक ?

कंपनी ने यह नियम इसलिए बनाया है ताकि प्रॉडक्ट एक्सक्लूसिव बने रहें और उनकी कीमत में भी कमी न आए. इसके अलावा तीन मुख्य वजह हैं जिनके चलते कंपनी ने यह पॉलिसी बनाई है.

1- प्रॉडक्ट सबसे हटके रहें तो कि इनकी यूएसपी है. तभी लोग इन बैग्स को अपनी विशलिस्ट में रखते हैं.

2- सेल या कीमत कम करने से बचने के लिए यह पॉलिसी लागू की गई है. कंपनी चाहती है कि उनके प्रॉडक्ट सभी को एक दाम में मिलें इसलिए वे स्टॉक में बचे बैग्स को जला देती है.

3- अपने प्रॉडक्ट का गलत इस्तेमाल बचाने के लिए कंपनी अपना बचा हुआ स्टॉक खत्म करने के लिए दूसरा रास्ता अपनाती है.

यह भी पढ़ें: लिटिल फैन को भगा रहे थे गार्ड, मेसी ने जो किया उसे देखकर आप भी उनके फैन बन जाएंगे, देखें वीडियो

Louis Vuitton के अलावा  Burberry भी एक ऐसा ब्रांड है जो अपने बचे हुए स्टॉक को जला या बर्बाद कर देता है. साल 2018 में उन्होंने करीब 37 मिलियन डॉलर का स्टॉक बर्बाद किया था.

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
why Louis Vuitton burns all the unsold bags
Short Title
Louis Vuitton: जो बिकते नहीं उन बैग्स को जला कर बर्बाद क्यों कर देती है ये कंपनी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Louis Vuitton
Date updated
Date published
Home Title

Louis Vuitton: जो बिकते नहीं उन बैग्स को जला कर बर्बाद क्यों कर देती है ये कंपनी?