PM Modi vs Indira Gandhi: बीते शनिवार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्धविराम की घोषणा की गई. इसके बाद सोशल मीडिया पर अलग ही 'सोशल वॉर' शुरू गया. कुछ यूजर्स जंग रोकने पर खुश हुए तो कुछ नाराज. हालांकि, इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के फोटोज और वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. 

इंदिरा गांधी की हो रही तारीफ

इस सीजफायर के बाद कांग्रेस समर्थक और कुछ सोशल मीडिया यूजर्स इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र कर रहे हैं. अब पूर्व प्रधानमंत्री की स्पीच जमकर वायरल हो रही है. इसी वजह से इंटरनेट पर FIGHT BACK INDIA ट्रेंड कर रहा है. 

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडिल से इंदिरा गांधी और अमेरिकी राष्ट्रप्ति रिचर्ड निक्सन की तस्वीर शेयर कर इंदिरा का बयान लिखा, 'हमारे पास अपनी रीढ़ की हड्डी मजबूत है, सभी अत्याचारों से लड़ने के लिए पर्याप्त इच्छाशक्ति और संसाधन हैं. वह समय बीत चुका है जब 3 या 4 हजार मील दूर बैठा कोई भी देश रंग सुपिरियोरिटी के आधार पर भारतीयों को अपनी मर्जी से काम करने का आदेश दे सकता था.'  प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन से कहा, यह साहस था, यह भारत के लिए खड़ा होना था, यह राष्ट्र के गौरव के साथ समझौता नहीं करना था.'

 

इस सीजफायर के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की वीडियोज वायरल हो रहे हैं. साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में इंदिरा गांधी की दी गई स्पीच के क्लिप भी वायरल हो रहे हैं. इसी बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, 'इंदिरा गांधीजी को आज पूरा देश याद कर रहा है.' पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक्स पर लिखा, 'दृढ़ निश्चय, दूरदर्शी, साहसी इंदिरा गांधी जी.' कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्त पवन खेड़ा ने भी 1971 में फौजियों के साथ इंदिरा गांधी की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, 'इंदिरा गांधी मिस इंदिरा, आज देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है.'


यह भी पढ़ें - 87 घंटे, 56 मिनट बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम, पर संश्य बरकरार, 4 दिन चले 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाक में कितना नुकसान?


 

'मोदी जी आपने भरोसा तोड़ दिया'

भारत -पाक सीजफायर को लेकर कई यूजर्स अपनी नाराजगी भी दर्ज दर्ज करा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, 'हम भारतीयों को आपसे यह उम्मीद नहीं थी. अमेरिका के दबाव में झुकना नहीं था. हमें पाकिस्तान को सबक सिखाना था.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'यह एक गलती हुई है. उन पर भरोसा मत करो. उन्हें नेस्तनाबूद कर दो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मोदी जी ने आज बहुत बड़ी गलती की है. अब मैं वोट तभी दूंगा जब योगीजी पीएम उम्मीदवार होंगे. मोदी जी आपने भरोसा तोड़ दिया.'
     

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Why is there a discussion on PM Modi and Indira Gandhi after Indo-Pak ceasefire FIGHT BACK INDIA viral on social media
Short Title
भारत-पाक सीजफायर के बाद PM मोदी और इंदिरा गांधी पर क्यों हो रही चर्चा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इंदिरा
Date updated
Date published
Home Title

भारत-पाक सीजफायर के बाद PM मोदी और इंदिरा गांधी पर क्यों हो रही चर्चा, सोशल मीडिया पर वायरल FIGHT BACK INDIA

Word Count
488
Author Type
Author