पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) अपने बड़बोलेपन से बाज नहीं आते. वह अपनी जुबान से कुछ न कुछ ऐसा जहर उगलते हैं, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर खिंचाई होती है. हाल ही शाहिद अफरीदी ने पहलगाम हमले को लेकर भारतीय सेना पर निशाना साधा था. जिसपर भारत के पूर्व क्रिटर शिखर धवन ने जमकर लताड़ लगाई थी. अब सोशल मीडिया पर अफरीदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें पाकिस्तान की आवाम उसकी जमकर धुनाई करती नजर आ रही है.
यह वीडियो शिखर धवन के नाम से बने एक पैरोडी अकाउंट से एक्स पर पोस्ट किया गया है. जिसमें उन्होंने एक प्रशंसक को थप्पड़ मार दिया था. जिसके बाद वहां मौजूद भीड़ ने अफरीदी की जमकर धुनाई कर दी. पाकिस्तान की आवाम उसे भगा-भगाकर पीट रही है. अफरीदी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. लेकिन कुछ लोग पीछे से उस पर थप्पड़ बरसा रहे हैं.
कब का है अफरीदी की पिटाई का वीडियो
दरअसल, यह वीडियो 23 मार्च 2012 का बताया जा रहा है. उस वक्त पाकिस्तान की टीम जब मैच हारकर कराची एयरपोर्ट पर पहुंची तो भीड़ ने उन्हें घेर लिया. एक शख्स ने कुछ ऐसे कमेंट कर दिया जिससे अफरीदी आगबबूला हो गए. उन्होंने प्रशंसक को थप्पड़ जड़ दिया. फिर क्या था, यह देखकर पब्लिक भड़की गई और उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान के ऊपर हाथ साफ कर दिया.
Tu mujhe kya chai pilayega bkl,tujhe to khud ke log chai nahi pilatepic.twitter.com/hoE1W9NFqT https://t.co/m2bSgiNC58
— Shikkar Dhawen🐦 (@76off43) April 29, 2025
अफरीदी ने भारत के खिलाफ क्या उगला था जहर
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसमें 26 लोग मारे गए थे. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में पनाह पाए हुए लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी TRF ने ली थी. जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए. इस पर बड़बोले शाहिद अफरीदी ने वीडियो जारी कर कहा कि भारत में पटाखा भी फटता है तो उसका जिम्मेदार पाकिस्तान को ठहराया जाता है. तुम्हारे पास 8 लाख फौज है, फिर भी कश्मीर में ये हो गया. इसका मतलब तुम निकम्मे और नालायक हो जो लोगों को सुरक्षा नहीं दे सके.
शिखर धवन ने लगाई लताड़
इस पर पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन ने जमकर लताड़ लगाई. उन्होंने शाहिद अफरीदी को टैक करते हुए एक्स पर लिखा, 'कारगिल में हराया था, ऐसे ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे. बेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय! जय हिंद!
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Shahid Afridi attacked by fans
Shahid Afridi को भगा- भगाकर क्यों पीट रही पाकिस्तानी आवाम, वायरल हो रहा VIDEO