Noida Viral Marriage: नोएडा की एक सोसाइटी में एक अनोखी मिसाल देखने को मिली है. यहां एक सीनियर सिटीजन ग्रुप ने एक सब्जी बेचने वाली की बेटी की शादी कराई है जिसके बाद सोशल मीडिया पर ये शादी वायरल हो गई है. सेक्टर-121 स्थित क्लियो काउंटी सोसाइटी के सीनियर सीटीजन ग्रुप ने इस शादी को कराकर देश के सामने एक मिसाल पेश की है. इस ग्रुप ने शादी का पूरा खर्च उठाया है और बेटी को खुशी-खुशी विदा किया है.
शादी में जुटे 200 से अधिक लोग
नोएडा में सीनियर सिटीजन ने जो कारनामा दिखाया है उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. इस शादी में 200 से अधिक लोग शामिल हुए. सोसाइटी में रहने वाले सभी लोगों ने परिवार की तरह बेटी की जिम्मेदारी उठाई और विदा किया. जिस लड़की की शादी सोसाइटी के सदस्यों ने कराई है उसका नाम पूजा है.
दिल्ली की रहने वाली है लड़की
पूजा का परिवार दिल्ली के जैतपुर में रहता है. पूजा के पिता क्लियो काउंटी सोसाइटी के गेट के बाहर सब्जी बेचने का काम करते हैं. बताया जा रहा है कि कोविड के दौरान जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा था तब पूजा ने सोसाइटी के सदस्यों की काफी मदद की थी. पूजा एक फोन पर सब्जी पहु्ंचाने सोसाइटी के सदस्यों को पहुंचाने चली जाती थी. पूजा की मेहनत से सोसाइटी के सीनियर सिटीजन इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने तय किया कि इस बेटी की शादी वे कराएंगे.
नोएडा की क्लीयो काउंटी सोसायटी के बाहर सब्जी बेचने वाले एक रेहड़ी वाले की बेटी जब भी किसी को सब्जी की जरूरत होती, एक कॉल पर वह बिना देर किए सोसायटी के घरों तक सब्जी पहुंचा देती थी। सोसायटी के लोगों ने उसे अपनी बेटी जैसा माना। सीनियर सिटीजन क्लब ने आगे बढ़कर उसकी शादी कराई और सारा… pic.twitter.com/Z2sfebLoiU
— Amit Pandey 🇮🇳 (@ISHUPANDEY) December 26, 2024
कहां हुई है पूजा की शादी?
पूजा की शादी जिस लड़के से हुई है उसका नाम रोहित है. रोहित नोएडा के सेक्टर 78 में रहते हैं. सेक्टर 78 से बारात क्लियो सोसाइटी आई. यहां धूमधाम से दोनों की शादी हुई. शादी के बारे में आरके अरोड़ा ने कहा कि पूजा ने कोरोना काल में जिस तरह से हमारी मदद की थी वह हम कभी नहीं भूल सकते. हमने उसे अपनी बेटी माना और उसकी शादी कराई. रोहित पहले क्लियो काउंटी सोसाइटी में सुरक्षाकर्मी का काम करते थे. अब वे एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.
यह भी पढ़ें - Noida News: पत्नी को नोएडा नहीं Bihar में रखना चाहता था पति, बॉयफ्रेंड संग भागी बेंगलुरु
ट्रेन की ट्रॉली में लेटकर किया सफर
सोसाइटी के लोगों के इस नेक काम के लिए लोग सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ, जिसें एक शख्स ट्रेन की ट्रॉली में लेटकर 290 किलोमीटर का सफर करके आया. ये वीडियो जबलपुर का बताया जा रहा है. इस शख्स ने पुणे दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी के नीचे बनी ट्रॉली में लेटकर 290 किमी तक का सफर तय किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
अनोखी मिसाल: सब्जी बेचने वाले की बेटी की शादी सोसाइटी के सीनियर सिटीजन ग्रुप ने कराई तो यूजर्स बोले- 'वाह जी वाह'