Viral Video News: बच्चों से अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं. इसका जवाब वो अक्सर कुछ न कुछ अलग ही देते हैं. कभी डॉक्टर, कभी टीचर, कभी पुलिस ऑफिसर और कभी पायलट, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक बच्चा अपने टीचर से एक बेहद चौंकाने वाला जवाब देता है.
वीडियो में वो ये बनना चाहता है
इस वीडियो में एक टीचर अपने छोटे से छात्र से पूछती है कि वह बड़ा होकर क्या बनेगा. बच्चा तुरंत जवाब देता है कि वह ट्रक ड्राइवर बनेगा और ट्रक चलाकर दिखाता है. जब टीचर उसे यह पूछती है कि वह ट्रक ड्राइवर क्यों बनना चाहता है. तो बच्चा हंसते हुए बताता है कि शादी करके क्या करना है, बीवी सारे पैसे ले लेती है. इसके बाद वह कहता है कि उसे ट्रक चलाने का शौक है और वह 16 चक्के वाला बड़ा ट्रक चलाएगा.
ये भी पढ़ें- Visual Tribute: मन को मोह लेंगे महान तबला वादक जाकिर हुसैन के ये अनमोल PHOTOS
लोग दे रहे अलग-अलग प्रतिक्रिया
टीचर उसे IPS ऑफिसर बनने की सलाह देती हैं, लेकिन बच्चा जवाब देता है कि वह IPS तभी बनेगा जब एक शर्त पूरी होगी- "मुझे शादी नहीं करनी है. इस मजेदार वीडियो को अब तक लाखों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर कर रहे हैं. वीडियो ने यूजर्स को हंसी में डाल दिया है और उन्होंने बच्चे की सोच पर मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
टीचर ने समझाया तो छोड़ी ट्रक ड्राइवर बनने की जिद, अब IPS बनने के लिए रखा मजेदार शर्त, देखें Video