डीएनए हिंदी: कई शब्द होते हैं जो इंग्लिश में हमारी जुबान पर चढ़े होते हैं. हमें एक पल को भी यूं नहीं लगता कि वह हिंदी नहीं बल्कि इंग्लिश है और न ही हम उनकी हिंदी के बारे में सोचते हैं. ऐसा ही एक शब्द है स्पीड ब्रेकर. कभी आपने सोचा कि स्पीड ब्रेकर को हिंदी में क्या कहते हैं. यकीनन आपने कभी इसके बारे में नहीं सोचा होगा. अगर अभी तक ऐसा खयाल नहीं आया तो कोई बात नहीं हम आपको आज स्पीड ब्रेकर की हिंदी बता देते हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: महिला को कहा 'I like You', पति ने किया ऐसा हाल कि पुलिस से मांगनी पड़ी मदद
आईएएस अवनीश शरण की वजह से स्पीड ब्रेकर का हिंदी मतलब इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. उन्होंने एक साइनबोर्ड की तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में स्पीड ब्रेकर को गड़गड़ाहट पट्टी लिखा गया है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए अवनीश शरण ने लिखा, क्या यह स्पीड ब्रेकर का सही अनुवाद है? इस पर एक यूजर ने लिखा, यह सब रोड छाप है. आलोक सिंह ने लिखा, ऐसे ही अनुवाद हिंदी भाषा के लिए स्पीड ब्रेकर का काम करते हैं. वैसे अगर सटीक हिंदी अनुवाद की बात करें तो इसे गतिरोधक कहा जाता है.
क्या यह ‘स्पीड ब्रेकर’ का सही अनुवाद है ? pic.twitter.com/DtrOdEg4If
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) July 17, 2022
यह भी पढ़ें: Viral: मच्छर की रगों में दौड़ रहा था चोर का खून, पुलिस ने DNA सैंपल लेकर यूं किया गिरफ्तार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Speed Breaker को हिंदी में क्या कहते हैं ? मजेदार है जवाब