Seema Haider viral video: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का मैच खेला जा रहा है. इंडियन क्रिकेट टीम रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेल रही है. हर भारतीय भारत की टीम की दुआ कर रहा है. इसी बीच पाकिस्तान से भारत आईं सीमा हैदर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना वायरल हुआ कि गूगल पर ट्रेंड करने लगा. वायरल वीडियो में सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए शुभकामनाएं दीं और भगवान से प्रार्थना करेंगी ताकि भारतीय टीम को इस महामुकाबले में जीत मिले.
क्या बोलीं सीमा हैदर?
वायरल वीडियो में सीमा हैदर कहती हैं, 'राधे-राधे, जय श्रीकृष्ण इंडिया और पाकिस्तान का मैच है और मेरी बेटी परी का बर्थडे भी है. ऐसे में हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान से की इंडिया मैच जीत जाए हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलें. उन्होंने कहा दुआ है भगवान से की इंडिया हर बार की तरह इस बार भी ये मैच जीतकर दिखाए. ऑल दि बेस्ट इंडियन टीम.'
यहां देखें वायरल वीडियो
जो अपने देश और पति की न हुईं वो अपने दुश्मन देश की जीत की कामना कर रही हैं गजब है आज इनका दिल हिंदुस्तान के लिए धड़क रहा है सीमा हैदर ये सारा का सारा नाटक नागरिकता के लिए कर रही है #SeemaHaider #Noida#INDvsPAKpic.twitter.com/Ui7RVWt4qn
— chanchal mishra (@chanchalkmishra) February 23, 2025
यह भी पढ़ें - Seema Haider Pregnancy: मां बनने वाली हैं 'पाकिस्तानी भाभी' सीमा हैदर, उनका बच्चा किस देश का होगा नागरिक, जानें नियम
क्या है यूजर्स का रिएक्शन?
सीमा हैदर का ये वीडियो इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हो गया. कुछ यूजर्स सीमा हैदर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ कह रहे हैं कि जो अपने देश की नहीं हुई हमारी क्या होगी. एक यूजर ने लिखा, 'जो अपने देश और पति की न हुईं वो अपने दुश्मन देश की जीत की कामना कर रही हैं. गजब है आज इनका दिल हिंदुस्तान के लिए धड़क रहा है सीमा हैदर ये सारा का सारा नाटक नागरिकता के लिए कर रही है.' एक अन्य ने लिखा, 'सीमा हैदर 'ब्रेकिंग न्यूज' का मजेदार तमाशा देखते हैं, जो आज 23 फरवरी 2025 को दुबई में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए सुर्खियों में छाई हुई हैं! कल तक तो बहन जी पाकिस्तान का झंडा लहरा रही थीं, PUBG में दुश्मनों को ढेर करते हुए 'ग्रीन टीम' को सपोर्ट कर रही थीं. लेकिन आज?' एक अन्य यूजर ने सीमा हैदर की बात दोहराया और लिखा, 'सीमा हैदर ने भारत की जीत के लिए मांगी दुआ!'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs PAK मैच के बीच क्या बोलीं सीमा हैदर, वायरल हो रहा वीडियो, यूजर्स बोले- पाकिस्तान से आई, अपने देश की न हुई...