डीएनए हिंदी: आपने कभी चींटियों को गोल गोल घूमते हुए देखा है. अगर आपने अभी ऐसा नजारा देखा हो तो ये भी गौर किया होगा कि इसे बीच में कुछ मरी हुई चींटियां भी पड़ी रहती है. देखने में लगता है मानो ये सब चींटियां मरी हुई चींटियों के चारों तरफ चक्कर लगा रही हो लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि वास्तव में चींटियों के गोल घूमने की इस घटना को चींटियों का 'मौत का चक्र' कहते हैं.
चींटियां इस चक्र में शामिल होकर अपनी ही मौत को दावत दे देती हैं और मौत के जाल में फंसे जाती हैं. चींटियों की 'मौत का चक्र' आर्मी एंट (Army Ants) बनाती है. ये चींटियां जंगलों में छोटे छोटे जीवों का शिकार करती है इसलिए इन्हें आर्मी चींटियां कहा जाता है. ये चींटियां अंधी होती है लेकिन इनके अंदर के खास हार्मोन की वजह से ये एक दूसरे की गंध को महसूस करके आगे बढ़ती रहती हैं.
यह भी पढ़ें: Video: किसान को चलते-चलते पड़ा दिल का दौरा, पुलिसवाले ने यूं बचाई जान
And the last phenomenon recorded for me is an ant mill.
— bioloco (@biolocousb) August 23, 2020
This happen when some ants lost track to it colony and follow other ants in a rotating circle of death. 😱🐜☠️
I dont know what is genus or specie from this ants. #InverteFest @InverteFest pic.twitter.com/ocysJ3jlHf
कभी कभी ये चींटियां अपना रास्ता भटक जाती है और गलती से एक दूसरे के पीछे चलने लगती हैं. अगर ये चींटियां आपस में ही एक दूसरे को फॉलो करने लगे तो यह गोल गोल घूमने लगती है इसी को मौत का चक्र कहा जाता है. ये चींटियां मौत के चक्र में एक दूसरे के पीछे चलते चलते थक कर मर जाती हैं. एक वैज्ञानिक ने जंगल में करीब 1200 फीट का चींटियों का चक्र देखा था. इस चक्र में चींटी को एक चक्कर पूरा करने में करीब 2.5 घंटे का टाइम लग रहा था. चींटियों की मौत का ये चक्र 2 दिन तक चला था इसमें बहुत सारी चींटियों की जान चली गई थी. जब इस चक्र में से कुछ चींटियां बाहर निकली तब जाकर ये चक्र खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें: Video: फीस नहीं भरी तो बच्ची को नहीं देने दिया पेपर, रोती-बिलखती बच्ची का वीडियो वायरल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
गोल गोल घूमकर अपनी ही मौत को दावत देती है चींटियां, क्या आप जानते है चींटियों से जुड़ा ये राज