डीएनए हिंदी: शादी हर धर्म के लोगों के लिए खास महत्व रखती है. यही कारण है कि दुनियाभर में इसे लेकर कई तरह के रीति-रिवाज और रस्में निभाई जाती हैं. हालांकि, कई बार ऐसा भी देखने को मिलता है जब ये रस्में आम जन के लिए परेशानी का सबब बन जाती हैं. जिस तरह भारत में शादियों के लिए अलग-अलग रीति-रिवाजों का पालन किया जाता है, उसी तरह दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में भी शादी के मौके पर अलग-अलग तरह की अजब-गजब रस्में निभाई जाती हैं. आज हम आपको शादी से जुड़ी कुछ ऐसी ही परंपराओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 

दुल्हन पर पोती जाती है कालिख
सुनने में ये काफी हैरान करने वाला लग सकता है मगर उत्तर पश्चिमी स्कॉटलैंड के कुछ ग्रामीण इलाकों में कई सालों से एक प्रथा चली आ रही है. यहां शादी के कुछ हफ्ते पहले दुल्हन पर कालिख पोती जाती है. इस प्रथा को ब्लैकनिंग कहा जाता है. इसके अलावा लड़की पर सड़ी हुईं चीजें या सड़े अंडे तक फेंके जाते हैं. ऐसा करने के पीछे मान्यता है कि दुल्हन पर कालिख पोतने और उसपर गंदी चीजें फेंकने से उसकी किस्मत चमकती है. इसके साथ ही उसके वैवाहिक जीवन में भी खुशहाली आती है.

यह भी पढ़ें- Knowledge News: ट्रेन में कितने गियर होते हैं, क्या जानते हैं आप? 

3 दिनों तक टॉयलेट पर बेन
इंडोनेशिया के टीडॉन्ग नामक समुदाय में शादी के बाद 3 दिनों तक दूल्हा-दुल्हन टॉयलेट नहीं जा सकते हैं. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन सच है. यहां के लोगों के बीच इस रस्म को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं. लोगों का मानना है कि शादी एक पवित्र समारोह होता है ऐसे में अगर वर-वधू टॉयलेट जाते हैं तो उनकी पवित्रता भंग हो जाती है और वे अशुद्ध हो जाते हैं. 

बुजुर्ग महिला के सामने फर्स्ट नाइट
जी हां, बहुत से अफ्रीकी गांवों में आज भी सुहागरात में किसी बुजुर्ग महिला का होना जरूरी है. इसके पीछे मान्यता है कि इससे जोड़े को बुजुर्गों की दुआएं मिलती हैं और उनके घर जल्द बच्चे की किलकारी गूंजती है.

शादी से पहले रोने की रस्म
चीन में दूल्हा-दुल्हन को एक अजीबोगरीब परंपरा का पालन करना पड़ता है. यहां लड़की को शादी के एक महीने पहले से हर दिन एक घंटे रोना पड़ता है. इतना ही नहीं, इस दौरान लड़की के परिजन भी लड़की के साथ मिल कर रोते हैं.

यह भी पढ़ें- बीच सड़क पर महिला ने लगाया नशे का इंजेक्शन, फिर हुआ ऐसा हाल...देखें Video

शादी के बाद सिर पर थूककर ससुराल भेजता है बाप
केन्या और तंजानिया में रहने वाले मसाई ट्राइब में पिता अपनी बेटी के सिर पर थूककर उसे विदा करता है. जाहिर है यह जानकर आपको आश्चर्य हो रहा होगा लेकिन मसाई ट्राइब में हर एक शादी के बाद बेहद आम तरह से ये रस्म निभाई जाती है. यहां जब भी बेटी की विदाई होती है तो पिता घर से लेकर दरवाजे तक उसके सिर पर थूकता रहता है. इस जनजाति के लोग विदाई के दौरान सिर पर थूकने को पिता के आशीर्वाद के तौर पर मानते हैं. इतना ही नहीं, अगर बाप ने इस दौरान सिर पर नहीं थूका तो माना जाता है कि उसने अपनी बेटी को आशीर्वाद ही नहीं दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
weird rituals followed during wedding old woman to sleep on suhagraat with Couple
Short Title
OMG! यहां सुहागरात पर कपल के साथ सोती है बुजुर्ग महिला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
प्रतीकात्मक तस्वीर
Date updated
Date published
Home Title

OMG! यहां सुहागरात पर कपल के साथ सोती है बुजुर्ग महिला, इन देशों में शादी के रिवाज जानकर सिर पकड़ लेंगे आप