डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ काफी मजेदार तो कुछ इतने खतरनाक होते हैं जिन्हें देख किसी के भी हाल बेहाल हो जाएं. अब एक ऐसा ही वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो इतना खतरनाक है कि इसे देख एक पल के लिए तो आपकी सांसे रुक जाएंगी. हालांकि, अगले ही पल आपको कुछ ऐसा भी देखने को मिलेगा जिसके बाद आप खुद ही अपना सिर पीट लेंगे.
क्या है पूरा मामला?
वीडियो की शुरुआत में आप एक महिला को रेल की पटरियों पर चलता देखेंगे. महिला बड़े ही आराम से पटरियों पर टहल रही थी तभी उसे एक तेज रफ्तार ट्रेन अपनी ओर आती दिखी. फिर क्या था, ट्रेन को देखते ही उसे होश आया और वह दौड़ती हुई प्लेटफॉर्म की ओर भागी.
इधर, महिला को इस तरह आधा प्लेटफॉर्म पर लटका देख एक रेलवे कर्मी बिना सोचे दौड़ लगाकर उसके पास पहुंचा और समय रहते उसे ऊपर की ओर खींच लिया. चलिए यहां तक तो सब ठीक था लेकिन इसके बाद महिला ने जो कुछ किया, उसे देख लोग अब महिला को खूब खरी खोटी सुना रहे हैं.
यह भी पढ़ें- 61 साल की महिला ने की 24 साल के ब्वॉयफ्रेंड से शादी, 17 पोते-पोतियों के बाद अब कर रही बच्चे की प्लानिंग
यहां देखें वीडियो-
शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ये महिला पटरी पार रही थीं। ट्रेन आने वाली थी, तभी चीफ स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर टूण्डला श्री रामस्वरूप मीणा ने पलक झपकते इन्हें खींच लिया।
— SACHIN KAUSHIK (@upcopsachin) September 9, 2022
~आश्चर्य है कि अगले ही पल पानी की बोतल के लिए फिर से जीवन खतरे में डाल दिया।😳
कृपया ऐसा बिल्कुल न करें।🙏 pic.twitter.com/7dgORp6GVv
रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात सचिन कौशिक ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर ये महिला पटरी पार कर रही थी. ट्रेन आने वाली थी, तभी चीफ स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर रामस्वरूप मीणा ने प्लेटफॉर्म पर खींचकर उनकी जान बचा ली. आश्चर्य है कि अगले ही पल पानी की बोतल के लिए उसने फिर से जीवन खतरे में डाल दिया.'
यह भी पढ़ें- Video: अंदर से ऐसे दिखते हैं भारत जोड़ो यात्रा वाले कंटेनर, नहीं हैं किसी 5 Star होटल से कम
वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जहां कुछ लोग रेलवे कर्मी की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों ने महिला को उसकी बेवकूफी के लिए खरी खोटी भी सुनाई. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने आज से पहले इतनी लापरवाह महिला कभी नहीं देखी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: एक बार रेलकर्मी ने बचाई जान, फिर पानी की बोतल के लिए खुद ही ट्रेन के आगे आ गई महिला