डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते हैं. इनमें से कुछ हैरान कर देने वाले तो कुछ इतने फनी होते हैं कि उन्हें देख लोग चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. इन दिनों ऐसा ही एक और वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देख आप भी जोर-जोर से ठहाके लगाने लगेंगे.
वीडियो की शुरुआत में आपको तीन गाय एक साथ खड़े होकर चारा खाती नजर आएगी. गाय बड़े ही आराम से अपना खाना खाने में लगी होती हैं, तभी अचानक वहां एक और गाय आ जाती है. इसके बाद तो जो होता है, उसे देख आप हैरान रह जाएंगे.
यहां देखें वीडियो-
Bessie gave into temptation and found out what cow tipping was all about.😏😂🐄 pic.twitter.com/qX6FMcJtOw
— Fred Schultz (@FredSchultz35) July 24, 2022
आप देख सकते हैं कि कैसे चौथी गाय आते ही वहां मौजूद एक गाय को ऐसा सींग मारती है की बेचारी चारे के डब्बे में ही जाकर गिरती है. यह नजारा देख बाकि गायें भी भौंचक्की रह गईं. एक पल के लिए तो उन्हें समझ ही नहीं आया कि वहां आखिर हुआ क्या? दुसरी ओर, वह गाय भी इतनी अजीब तरह से चारे के डब्बे में गिरी कि अब उसे देख लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Viral: रेस्त्रां ने मेन्यू में हर डिश के आगे लिखा ब्राह्मण, नाराज जनता ने उठाए सवाल
गायों की नोकझोंक वाला यह वीडियो @FredSchultz35 नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया. वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि अबतक इसे 5M से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 110 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक भी किया है. यूजर्स वीडियो पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. कोई इस पर हंसती हुई इमोजी शेयर कर रहा है तो किसी का कहना है कि 'लगता है इस गाय को दूसरी गाय का चारा खाना पसंद नहीं आया तभी तो उसने जाकर दूसरी गाय को गिरा दिया.'
यह भी पढ़ें- भारत के डॉक्टर ने फ्री में किया पाकिस्तानी बच्ची का ऑपरेशन, 90 डिग्री तिरछी गर्दन को किया सीधा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Video: मजे से चारा खा रही थीं 3 गाय, अचानक आई चौथी फिर जो हुआ...