Ajab Gajab News: 'एक बच्चा पैदा करो और 8 लाख रुपये लो. कम से कम 4 बच्चे पैदा करो.' यह ऑफर आजकल रूस में युवतियों को दिया जा रहा है. दरअसल यूक्रेन के साथ तीन साल से लड़ाई लड़कर भी जीत हासिल नहीं कर पाने के चलते रूस का वैश्विक महाशक्ति होने का दर्जा खतरे में आ गया है. दूसरी तरफ रूस को घरेलू स्तर पर भी घटती जन्म दर और उसके कारण गिरती आबादी से भी जूझना पड़ा रहा है. इसके चलते रूस किसी भी तरह अपने यहां जवान लोगों की संख्या को बढ़ाए रखना चाहता है. इसी कारण रूस ने अपने यहां 18 से 23 साल की युवतियों के लिए ऑफर निकाला है, जिसमें उन्हें हर बच्चा पैदा करने पर 10 लाख रुबल यानी 8 लाख भारतीय रुपये देने का ऑफर दिया गया है.
एक ही प्रांत में निकाला गया है फिलहाल ऑफर
रूस के वार स्टडी इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल यह ऑफर पश्चिमी रूस के निजनी नोवगोरोड ओब्लास्ट प्रांत की युवतियों को ही दिया गया है. प्रांत के गवर्नर ग्लेब निकितिन ने यह घोषणा की है, जिसमें इसे मातृत्व अनुदान कहा गया है. इस घोषणा के मुताबिक, पहले और दूसरे बच्चे के लिए मातृत्व अनुदान केंद्रीय निधि से होगा, जबकि तीसरे और चौथे बच्चे के लिए यह अनुदान क्षेत्रीय निधि से दिया जाएगा.
क्यों पड़ी है रूस को ऐसी जरूरत
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस को यदि अपनी मौजूदा जनसंख्या का स्तर भी बनाए रखना है तो उसे अपने यहां बच्चों की जन्म दर 2.1 पर बनाए रखनी होगी. इसके उलट रूस में फिलहाल जन्म दर 1.5 बच्चा प्रति महिला है. यूक्रेन के साथ युद्ध में बड़े पैमाने पर रूसी सैनिकों की मौत हुई है. साथ ही आम नागरिक आबादी में भी तेजी से कमी आई है. इससे उसकी आबादी 25 साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है. इस कारण रूस को अपनी आबादी तेजी से बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई है.
जन्म दर बढ़ाने के लिए पुतिन उठा रहे नए-नए कदम
- घटती जन्म दर को रोकने के लिए व्लादीमीर पुतिन की सरकार ने सेक्स मिनिस्ट्री खोलने की तैयारी की है.
- पुतिन ने इस सेक्स मिनिस्ट्री की जिम्मेदारी फेडरेशन काउंसिल की अध्यक्ष वेलेंटिना मतविएन्को को दी है.
- रूस के सरकारी और निजी संस्थानों में सरकार ने मातृत्व अवकाश बढ़ाने का फैसला किया है.
- रूसी सरकार लोगों को लगातार काम के दौरान अवकाश लेकर बच्चे पैदा करने को प्रोत्साहित कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'बच्चा पैदा करो, 8 लाख रुपये लो' जानिए युवतियों को क्यों मिल रहा ये ऑफर