किसी ने सच ही कहा है कि गली क्रिकेट का अपना अलग ही मजा है. गली किक्रेट के रूल अलग होते हैं. अब फेसम कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ही गली क्रिकेट खेलते नजर आ रहा है. वीडियो के पोस्ट होते ही इसे लाखों लोगों ने देखा है.
प्यूमा ब्रांड के लिए किया शूट
मजेदार बात तो ये है कि इस मैच के रूल अनुष्का शर्मा ने बनाए हैं. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली के ऊपर उनकी पत्नी के रूल भारी पड़ते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल विराट और उनकी वाइफ अनुष्का ने यह वीडियो प्यूमा ब्रांड के लिए शूट किया है, जिसके विराट कोहली ब्रांड एम्बेसडर भी हैं.
रूल की इतनी लंबी लिस्ट
रूल की लंबी लिस्टइस गेम में अनुष्का शर्मा ने रूल की लंबी लिस्ट कोहली के सामने रख दी. "3 बार गेंद, बैट से मिस होने पर बल्लेबाज आउट होगा. यदि गेंद लगातार 3 बार शरीर पर लगी तो आउट और कोहली ने गुस्से वाली प्रतिक्रिया दी तो भी उन्हें आउट माना जाएगा." वहीं अनुष्का ने आखिरी नियम गिनवाते हुए बताया कि बैट जिसका होगा, वही पहले बैटिंग करेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

अनुष्का की बॉलिंग के सामने चुटकियों में आउट हो गए कोहली, बाउंसर पे बाउंसर डालकर हराया मैच, देखें Video