Viral Wedding Dance: शादी का हर पल खास होता है, लेकिन जब दुल्हन अपने दूल्हे के लिए कोई सरप्राइज़ प्लान करे, तो यह और भी यादगार बन जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक खूबसूरत दुल्हन ने अपने दूल्हे के लिए ‘चौधरी’ गाने पर जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस दी. इस रोमांटिक और एनर्जेटिक डांस ने हर किसी का दिल जीत लिया.
दुल्हन के डांस पर झूम उठा दूल्हा
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दुल्हन, जिनल, ग्रीन आउटफिट में स्टेज पर आती हैं और बड़े ही ग्रेसफुल अंदाज में मामे खान के सुपरहिट गाने पर थिरकने लगती हैं. जैसे ही दूल्हे मीत ने यह सरप्राइज़ देखा, वे खुद को रोक नहीं पाए और अपनी दुल्हन का साथ देने के लिए डांस फ्लोर पर उतर आए. जैसे ही दोनों की जोड़ी डांस करने लगी, वहां मौजूद मेहमानों ने तालियों और हूटिंग से उनका स्वागत किया. इस जादुई पल को देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया और अब तक इस वीडियो को 22 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें: Viral: महाकुंभ की व्यवस्था को चाचा ने इस वजह से बताया खराब, Video देख नहीं रुकेगी आपकी हंसी
‘ऐसी शादी कौन नहीं चाहेगा!’
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर Meet और Jinal नामक कपल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. यूजर्स इस पर दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, वाह! दूल्हे का रिएक्शन देखने लायक था.' पहले से ही लोकप्रिय ‘चौधरी’ गाना अब शादी और अन्य खास मौकों पर डांस के लिए और भी पसंद किया जाने लगा है.
- Log in to post comments

शादी में दुल्हन का खास डांस ने जीता सबका दिल, दूल्हे की एंट्री ने मचा दिया धमाल, देखें Video