आजकल शादियों का सीजन चल रहा है. ऐसे में शादियों से जुड़े कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं. हाल में एक हरियाणवी परिवार का कार्ड सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, शादी के इस कार्ड को हरियाणवी बोली में छपवाया गया है. इस कार्ड को पढ़ने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है. शादी के कार्ड के दुल्हन के नाचने का समय भी लिखा हुआ है. 

हरियाणवी में छपवाया शादी का कार्ड
शादी के इस कार्ड को हरियाणा के सोनीपत में रहने वाली देशवाल फैमिली ने छपवाया. उनके घर 26 नवंबर को शादी थी. इश कार्ड में शादी का पूरा शेड्यूल ठेठ हरियाणवी बोली में लिखा हुआ है. ये कार्ड सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस पढ़ने के बाद यूजर्स हंस-हंस कर लोट-पोट हो रहे हैं. कार्ड पर शादी का ब्यौरा की जगह ब्याह का हाल-चाल लिखा हुआ है. जिसके बाद कार्ड पर 'लुगाई नाचण का टैम - 8 बजे सांझ नै लिखा गया है. शायद इसका संबंध लेडीज संगीत कार्यक्रम से है. 


ये भी पढ़ें-अरे भैया आराम से! इतनी भी कैसी जल्दी, शादी के बाद इस रस्म में दूल्हा और दुल्हन के बीच हुआ युद्ध, देखे Video


कार्ड में सबसे ऊपर मेहमानों को बुलाने के लिए हरियाणवी में बहुत ही शानदार पंक्तियां लिखी गई हैं. जिसमें लिखा गया है- 'बड़े चाव तै न्यौदा देरे, सब काम छोडकै आणा होग्या, बख्त लिकडज्या, बाट खडी रहज्या सिर पै कसूता उल्हाणा होग्या इसका मतलब ये हुआ कि शादी का न्यौता दे रहे हैं, सब काम छोड़कर आना होगा. टाइम निकाल लीजिए, हम आपकी स्वागत के लिए द्वार पर खड़े मिलेंगे.'

लोगों ने जमकर किया कमेंट 
वायरल हो रहे इस कार्ड पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. शादी के इस कार्ड को सोशल मीडिया के हर एक प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस पोस्ट को लाखों लोगों ने देखा और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है. कई लोगों के लिए ऐसा कार्ड छपवाना नई बात है तो कई लोगों का कहना है कि अब ऐसे कार्ड छपवाना नॉर्मल सी बात हो गई है. कई लोग तो कमेंट करते हुए खूब मजे भी ले रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral wedding card printed in haryanavi accent lugai nachan ke time people react
Short Title
'लुगाई नाचण का टैम', हरियाणवी परिवार ने छपवाया अनोखा कार्ड, लोगों ने कहा- 'ई
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral: 'लुगाई नाचण का टैम', हरियाणवी परिवार ने छपवाया अनोखा कार्ड, लोगों ने कहा- 'ई का छपाए दौ'
 

Word Count
390
Author Type
Author