सोशल मीडिया में एक मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर साफ पता चल रहा है कि एक बच्चे के अंदर अपनी मां का कितना खौफ होता. इस बच्चे को बाघ का डर नहीं बल्कि अपनी मां का डर है. वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चे के ऊपर बाघ ने अटैक कर दिया, बाघ पिंजरे में था और बच्चा पिंजरे के बाहर. बाघ ने बच्चे की टी-शर्ट को अपने दांतों से कस के पकड़ लिया.
वीडियो हो रहा है जमकर वायरल
लेकिन बच्चे को बाघ से डर नहीं लग रहा है बल्कि बच्चा तो ये कहता हुआ नजर आ रहा है कि "मेरी टी-शर्ट छोड़ दे मेरी मच्ची बहुत डांटेंगी छोड़ दे, छोड़ दे मेरी मम्मी मेरा चकनाचूर बना देंगी. औए मेरी शर्ट छोड़." बच्चे का ये वीडियो देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. लोग इस वायरल हो रहे वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. इतने खूंखार जानवर के पास होने के बाद भी बच्चे को अपनी मां से डर हैं.
यह भी पढ़ें - अब महाराष्ट्र में केवल इंटर-रिलीजन शादी पर नजर रखेगी यह कमेटी, जाने क्यों हुआ संशोधन
घर पर इससे भी बड़ी शेरनी है
ये वीडियो @Ghar ka kalesh नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो हैरान करने वाला भी है क्योंकि बाघ के इस हमले में उसे चोट लग सकती थी, दांत उसके शरीर में गड़ सकता था जिससे वो घायल हो सकता था. चौंकाने वाली बात ये कि इस बच्चे के आस-पास बहुत से लोग होंगे, लेकिन इस बच्चे को कोई बचा क्यों रहा. वीडियो देखकर कमेंट्स कर रहे हैं कि बच्चे को पता है कि घर पर इससे भी बड़ी शेरनी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

white tiger attack kid
Viral Video: Tiger से ज्यादा है मां का खौफ!, जब बाघ ने पकड़ ली बच्चे की टी-शर्ट, देखें Video