Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन वीडियो वायरल वायरल होते रहते हैं. कई वीडियो तो ऐसे वायरल होते हैं जो बहुत ही मजेदार होते है तो वहीं कई वीडियो ऐसे वायरल होते है जिन्हें देखकर हमें डर का एहसास हो जाता है. हाल ही एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमे तीन दोस्तों ने सड़क पर मौत को बेहद करीब से महसूस किया! ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे से बाल-बाल बचे.
वीडियो देखकर रुक जाती है सांसे
अखबारों और टीवी की हेडलाइन में रोज ही सड़क हादसों की खबरें आती हैं. देश हर दिन न जाने कितने लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक बाइक सवार कार के पीछे से ओवरटेक करने की कोशिश करता है. जैसे ही वह कार के बगल से आगे निकलने का प्रयास करता है, बाइक कार से हल्की टकरा जाती है और तीनों युवक सड़क पर गिर पड़ते हैं.
Lucky him!
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 16, 2025
pic.twitter.com/gd879yG29E
किस्मत के धनी थे ये लोग
इनकी किस्मत इतनी अच्छी थी कि भारी वाहन का टायर उनको छूकर निकल गया. ये हादसा कितना भायनक हो सकता था ये वीडियो देखकर समझ में आ रहा है. यह वीडियो @gharkekalesh नामक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो के नीचे कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. कई लोगों का तो कहना है कि ये लोग किस्मत को बहुत धनी है जो बाल-बाल बच गए.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

viral video
मौत को चकमा देकर वापस लौटे तीन दोस्त, Viral Video में खौफनाक मंजर देख कांप जाएगी रूह