इंटरनेट पर हर दिन कुछ न कुछ ऐसा वायरल होता रहता है जो सनसनी बन जाता है. ऐसा ही कुछ आंध्र प्रदेश के मन्यम जिले के एम. सिंगीपुरम गांव में. यहां एक शख्स बिजली की तारों पर ऐसा फिक्र सोया कि उसे इस बात की खबर ही नहीं हुई कि खंभे के नीचे खड़ी कितनी पब्लिक उसे नीचे आने के लिए आवाज दे रही है. युवक को अपनी चिंता नहीं थी लेकिन गांव वालों को थी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग ऐसे अजीब कमेंट्स कर रहे हैं कि पढ़ते-पढ़ते आपको हंसी आ जाए.
क्या है वायरल वीडियो में?
वायरल वीडियो में एक शख्स में बिजली की तारों पर बेखबर सोता हुई नजर आ रहा है. नीचे खड़े लोग उसे आवाज लगा रहे हैं पर वो किसी की सुन ही नहीं रहा है. गांव के लोगों ने उसे बिजली के खंभे पर भी चढ़ने से मना किया पर वो माना नहीं. लोगों ने देखा कि वह आदमी बिजली के खंभे पर चढ़ रहा है. जब वे उसकी ओर दौड़े, तो वह उनकी दलीलों से बेखबर होकर खंभे पर सबसे ऊपर चढ़ गया. उन्हें डर था कि कहीं वह बिजली के तारों को न छू ले, इसलिए उन्होंने तुरंत ट्रांसफार्मर की बिजली बंद कर दी.
वह बिना रुके चढ़ता रहा, जब तक कि वह तारों पर लेट नहीं गया. वह कुछ पल के लिए ऐसे डगमगाया, जैसे हवा में लटका हुआ हो. भीड़ में खड़े लोग घबराने लगे. उन्हें डर था कि कहीं वह गिर न जाए. उनके बुलाने के बावजूद, वह बेसुध रहा, नशे की हालत में खोया रहा. बड़ी मिन्नतों के बाद युवक को सावधानी से उसे नीचे उतारा गया. वीडियो में कैद इस नाटकीय बचाव को सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया गया है. स्थानीय लोगों ने बिजली की आपूर्ति काटकर और उसे सुरक्षित रूप से तारों से निकालकर उस व्यक्ति की जान बचाई. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - Zika Virus ने फिर बढ़ाई लोगों की चिंता, देश के इस राज्य से सामने आया नया मामला
మద్యం మత్తులో కరెంట్ తీగలపై పడుకున్నాడు
— Telugu Scribe (@TeluguScribe) December 31, 2024
మన్యం జిల్లా పాలకొండ మండలం ఎం.సింగిపురంలో గ్రామస్థులను హడలెత్తించిన ఓ తాగుబోతు
మద్యం మత్తులో కరెంటు స్తంభంపైకి ఎక్కుతుండటంతో చూసిన పలువురు వెంటనే ట్రాన్స్ ఫార్మర్ ఆపేశారు
అతను ఆగకుండా పైకి వెళ్లి ఏకంగా విద్యుత్ తీగలపైనే పడుకున్నాడు.… pic.twitter.com/0p7xLgvEm6
सोशल मीडिया पर क्या है लोगों का रिएक्शन?
सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-'शोल फिल्म का हीरो टैंकर पर चढ़ा था ये पोल पर.' एक ने लिखा सर करंट लग जाएगा.' किसी ने लिखा-'भारत बिगनर्स के लिए नहीं है.' इस वायरल वीडियो पर कुछ हंस रहे हैं तो कुछ लापरवाही की बात कह रहे हैं. ऐसे में कुछ ये भी सवाल उठा रहे हैं कि ये शख्स शराब के नशे में था या मानसिक रूप से परेशान. हालांकि, वीडियो को लेकर पुलिस जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: बिजली की तारों को बनाया बिस्तर, फिर चैन की नींद सोया युवक, इसके बाद जो हुआ, उसे वीडियो में देखें