डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railways) में भले ही अब बड़ी दुर्घटनाएं कम हो गईं हो लेकिन लोगों की लापरवाही और जल्दबाजी के चलते आए दिन कुछ न कुछ अजीबो-गरीब घटनाएं होती ही रहती हैं जिनमें पुलिस और आरपीएफ के जवानों की बहादुरी से हादसे टलते हुए भी दिखते हैं और कुछ ऐसा ही एक बार एक वायरल वीडियों मे देखने को मिला है. और यह हादसा बैंगलोर के एक रेलवे स्टेशन से सामने आया है जिसे देखकर आपके हैरान रह जाएंगे.
दरअसल, सोशल मीडिया पर भारतीय रेल मंत्रालय ने एक वीडिय शेयर किया था जो कि एक रेलवे प्लेटफॉर्म का है जहां एक व्यक्ति फिसलकर रेलवे ट्रैक पर चला जाता है. प्लेटफॉर्म में मौजूद पुलिस के जवान दौड़कर उसके पास पहुंचते हैं उसे ट्रेन आने से पहले सही सलामत निकाल लेते हैं जिसके बद पुलिस के जवान की जाबांजी की प्रशंसा की जा रही है.
Prompt response by RPF personnel saved the precious life of a man who slipped and fell on tracks minutes before the arrival of a train at KR Puram Railway Station, Bengaluru. pic.twitter.com/P0CXy3JfvH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) July 16, 2022
Lulu Mall: क्या होता है लुलु का मतलब ? जवाब जान रह जाएंगे हैरान
Viral Video मे दिखी जवान की बहादुरी
आपको बता दें कि यह हादसा बैंगलोर के के. के. आर पुरम रेलवे स्टेशन का है. यहां वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स जो कि प्लेटफॉर्म में मौजूद था और फिर वह स्लिप होकर नीचे गिर जाता है. प्लेटफॉर्म की यह डरावनी घटना रेलवे के ही सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाती है. दूसरी ओर इस गिरे शख्स को गिरता देख पुलिस के जवान उसे बचाने के लिए भागते हैं.
Teacher के ट्रांसफर पर फूट-फूटकर रोए बच्चे, गले लगाकर कहा-आप मत जाओ
सुरक्षित निकाला गया शख्स
ऐसे में डरावनी बात यह है कि इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेन प्लेटफॉर्म पर आने के लिए हॉर्न भी दे रही होती है. पुलिसकर्मी भी उसे प्लेटफॉर्म में चढ़ाने के लिए भागते हैं और फिर आखिर में इस शख्स को सुरक्षित ट्रैक से बाहर निकाल लिया जाता है. इस पूरी घटना ने एक मिनट के लिए सभी की सांसे रोक दी थी क्योंकि ट्रेन की रफ्तार काफी तेज थी और यदि पुलिस के जवान जरा-सी भी देरी करते तो एक बड़ा हादसा हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments