सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस-हंसकर लोटपोट भी हो रहे हैं. इस वीडियो में सुपरहीरो स्पाइडरमैन और क्रिसमस के प्यारे सैंटा क्लॉज को सड़क पर एक-दूसरे से लड़ते हुए देखा जा सकता है. यह मजेदार मुठभेड़ रियल है और लोगों को खूब एंटरटेन कर रही है.
स्पाइडरमैन और सैंटा की अनोखी भिड़ंत
आमतौर पर हम सुपरहीरो स्पाइडरमैन को खलनायकों से लड़ते हुए देखते हैं और सैंटा क्लॉज को तोहफे बांटते. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने इन दोनों की छवि को पलट कर रख दिया है. इस वीडियो में स्पाइडरमैन और सैंटा क्लॉज आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं. दोनों के बीच लात-घूंसे और जमकर मारपीट होती है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.
क्या है वीडियो में?
वीडियो में सड़क पर एक शख्स स्पाइडरमैन की ड्रेस में और दूसरा सैंटा क्लॉज की ड्रेस में नजर आ रहा है. दोनों किसी बात पर बहस करते हैं और फिर देखते ही देखते भिड़ जाते हैं. कभी सैंटा भारी पड़ता है, तो कभी स्पाइडरमैन. लड़ाई इतनी दिलचस्प है कि यह किसी फिल्म के एक्शन सीन जैसी लगती है.
सोशल मीडिया पर लोगों के मजेदार रिएक्शन
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @theelaston नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, लगता है क्रिसमस और न्यू ईयर पर दोनों की ड्यूटी का झगड़ा हो गया. वहीं, दूसरे ने कहा, 'कहानी का असली विलेन कौन है?
वीडियो क्यों हो रहा वायरल?
लोग इस वीडियो को इसलिए पसंद कर रहे हैं क्योंकि इसमें असली लड़ाई के साथ-साथ हास्य का तड़का भी है. स्पाइडरमैन और सैंटा जैसी मशहूर और प्यारी छवियों का इस तरह आमना-सामना होना काफी अनोखा और मनोरंजक है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जब बीच बाजार में ही भिड़ गए स्पाइडरमैन और सैंटा, फिर हो गई खतरनाक फाइट, खूब चले लात-घूंसे देखें Video