Viral Video: शादी के मंडप में अक्सर पंडित जी के मंत्र और सात फेरों का खास महत्व होता है. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इस परंपरा को बिल्कुल नया रंग दे दिया है. वीडियो में एक दुल्हन को शादी के वचनों को अपनी खास अंदाज में पढ़ते हुए देखा गया, जिसने लाखों दिल जीत लिए. खास बात यह है कि इस दुल्हन ने अपने विचारों और वचनों से न केवल शादी की रस्मों को नया आयाम दिया, बल्कि अपनी सादगी और ईमानदारी से हर किसी को प्रभावित किया. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया है. 

मर्यादा और ईमानदारी से निभाऊंगी रिश्ते
वीडियो में दुल्हन को माइक हाथ में लेकर अपने वचन पढ़ते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा, 'मैं अपने विचार और आचरण को हमेशा मर्यादित और सुसंस्कृत रखूंगी. यह सुनकर मंडप में मौजूद हर किसी का ध्यान उनकी ओर गया. इसके बाद जब उसने कहा, 'पति के प्रति श्रद्धा बनाए रखते हुए, छल-कपट से दूर रहूंगी, तो लोगों ने तालियां बजाकर उनकी सराहना की. 

ईर्ष्या और फिजूलखर्ची से बचने का लिया संकल्प
इस अनोखे वीडियो में एक ऐसा पल भी आया जब दुल्हन ने कहा, 'मैं ईर्ष्या, द्वेष और अनावश्यक बातों से बचूंगी, जिसके बाद वो खुद भी हंसने लगी. इस सहज पल ने दूल्हे समेत सभी को मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया. इसके अलावा, दुल्हन ने वचन दिया कि वह घर को कम खर्च में चलाएगी और फिजूलखर्ची से बचते हुए जरूरतों को प्राथमिकता देगी. 

देखें वीडियो: 


यह भी पढ़ें: Viral: हाथी ने लूट ली महफिल, गजराज ने भरतनाट्यम पर किया मनमोहक डांस, देखें Video


 

सोशल मीडिया पर यूजर्स के शानदार रिएक्शन
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है इसे लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है. कई यूजर्स ने दुल्हन की तारीफ करते हुए लिखा, अगर ऐसी समझदार वाइफ मिले, तो लाइफ सच में सेट है. वहीं, कुछ ने इसे एक सकारात्मक बदलाव की पहल बताया. हालांकि, ज्यादातर लोग इस दुल्हन के आत्मविश्वास और विचारशीलता की तारीफ करते नजर आए. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral video shows groom priceless reaction to the bride 7 wedding promises netizens reacts funny moments
Short Title
शादी के मंडप में दुल्हन ने लिए अनोखे सात वचन, लोगों ने कहा , 'ऐसी वाइफ मिले तो ल
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: शादी के मंडप में दुल्हन ने लिए अनोखे 7 वचन, लोगों ने कहा , 'ऐसी वाइफ मिले तो लाइफ सेट है'

Word Count
383
Author Type
Author