इंटरनेट पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन इस बार एक छोटे-से हरे-भरे कलाकार ने सबका दिल जीत लिया है. आमतौर पर तोते को 'मिठ्ठू' कहते सुना जाता है, जो मीठी-मीठी बातें करता है, लेकिन यह तोता सिर्फ बोलने में नहीं, बल्कि अपने डांस मूव्स से भी माहिर है! सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में यह तोता पंजाबी बीट्स पर जबरदस्त अंदाज में थिरकता नजर आ रहा है.

वीडियो में जैसे ही बैकग्राउंड में तेज पंजाबी गाना बजता है, यह तोता सिर हिलाने लगता है, पंजों से लय पकड़ता है और फिर पूरे स्वैग के साथ डांस करने लगता है. इसकी मस्ती और एनर्जी देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे. कोई इसे 'डांसिंग सेंसेशन' कह रहा है तो कोई इसे पंजाबी म्यूजिक का सबसे बड़ा फैन बता रहा है.

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है यह तोता

इस वीडियो को rockingvibes92 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और अब तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. हजारों यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं और इसकी डांसिंग स्किल्स की तारीफ कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: शादी या अखाड़ा? जयमाला के दौरान ऐसा क्या हुआ कि Viral Video देख लोगों ने पकड़ लिया माथा


 

यह तोते से ज्यादा प्रोफेशनल डांसर लग रहा है!

एक यूजर ने हंसते हुए लिखा, भाई, यह तोते से ज्यादा प्रोफेशनल डांसर लग रहा है! वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, इस तोते को सीधे DID (डांस इंडिया डांस) में भेज देना चाहिए! कई लोग इसे देखकर इतने खुश हुए कि वे बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं। कुछ ने तो इसे 'बब्बू मान का सबसे बड़ा फैन'  तक कह दिया! अगर आपको भी दिनभर की थकान मिटानी हो और चेहरे पर मुस्कान लानी हो, तो इस डांसिंग तोते का वीडियो जरूर देखें!

इंटरनेट पर कब तक रहेगा यह ट्रेंड?

सोशल मीडिया पर कोई भी चीज ज्यादा दिन तक ट्रेंड नहीं करती, लेकिन इस नाचने वाले तोते ने लोगों को इतना एंटरटेन किया है कि इसका वीडियो बार-बार शेयर किया जा रहा है. इसका बिंदास अंदाज और एनर्जी वाकई देखने लायक है. 
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
viral video shows funny parrot punjabi dance moves goes viral on social media
Short Title
तोते की मस्ती ने लूट ली महफिल! पंजाबी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके कि लोग बोले- वाह, क
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Viral Video
Date updated
Date published
Home Title

तोते की मस्ती ने लूट ली महफिल! पंजाबी गाने पर लगाए ऐसे ठुमके कि लोग बोले- वाह, क्या बात! देखें, Viral Video
 

Word Count
384
Author Type
Author