VIral Video: पिछले कुछ समय से इस तरह कि घटना लगातार देखने को मिल रही है जहां खाने में अजीबोगरीब चीज निकल जाते हैं. ताजा मामला, हैदराबाद के एक फेमस रेस्टोरेंट से आया है, जहां चिकन बिरयानी में सिगरेट का एक जला हुआ टुकड़ा मिलने की घटना ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है. ये घटना शहर के RTC ‘एक्स’ रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की है, जहां कुछ दोस्त बिरयानी खाने पहुंचे थे, लेकिन उनके साथ जो हुआ, उसने सबको चौंका दिया.
जली हुई सिगरेट ने बढ़ाई समस्याएं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ग्रुप के लोग अपनी प्लेट में से आधा खाया हुआ खाना छोड़कर बैठे हैं. वहीं एक प्लेट में आधी जली हुई सिगरेट का टुकड़ा रखा है. इस अनचाहे और अप्रत्याशित अनुभव ने वहां मौजूद ग्राहकों को गुस्से में भर दिया. वीडियो में ये भी देखा गया कि होटल के स्टाफ और ग्राहकों के बीच तीखी बहस हो रही थी.
रेस्टोरेंट का बयान
घटना के बाद रेस्टोरेंट मैनेजमेंट ने इस मामले पर खेद जताया और माफी मांगी. हालांकि इस बीच होटल का माहौल तनावपूर्ण रहा. ग्राहक रेस्टोरेंट के कर्मचारियों से बातचीत करते हुए यह शिकायत कर रहे थे कि यह एक बहुत बड़ी लापरवाही है. सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं, जहां कुछ ने इसे मजाक के रूप में लिया, वहीं कुछ ने रेस्टोरेंट के खिलाफ नाराजगी जताई.
Cigarette 🚬 Butts in #Bawarchi biryani …
— Vineeth K (@DealsDhamaka) November 25, 2024
Nerchukoni intlo chesukovatam uttamam pic.twitter.com/j2ct9mxn2Q
सोशल मीडिया पर मजेदार प्रतिक्रियाएं
एक यूज़र ने इस घटना को मजाकिया अंदाज में लेते हुए लिखा, ये एक्स्ट्रा फ्लेवर बिरयानी के लिए था. एक अन्य यूज़र ने कहा, सभी रेस्टोरेंट्स में CCTV होना चाहिए, ताकि ऐसी घटना होने पर दोषी पकड़े जा सकें. यह पहली बार नहीं है जब किसी रेस्टोरेंट में इस तरह की घटना हुई हो. इससे पहले भुवनगिरी के एक रेस्टोरेंट में भी चिकन बिरयानी में कनखजूरा मिलने की खबर सामने आई थी, जिसने भी हंगामा मचाया था. बहरहाल, यह घटना एक बार फिर रेस्टोरेंट्स में सफाई और गुणवत्ता की जांच को लेकर सवाल खड़ा करती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: हैदराबाद में चिकन बिरयानी के अंदर निकली जली सिगरेट, रेस्टोरेंट में मच गया हंगामा