Viral Video: हाल ही में एक दिल दहला देने वाली घटना ने इंसानियत की मिसाल पेश की, जब एक 70 वर्षीय यात्री को ट्रेन यात्रा के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा. इस दुखद स्थिति में, किसी ने सोचा भी नहीं था कि क्या होगा, लेकिन ट्रेन टिकट निरीक्षक (TTE) की तत्परता और समर्पण ने इस यात्री की जान बचा ली. अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए, TTE ने तुरंत सीपीआर देकर यात्री को जीवनदान दिया. बता दें यह घटना ट्रेन संख्या 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस में घटी, जिसे वहां मौजूद किसी यात्री ने अपने मोबाईल फोन में रिकार्ड कर लिया.
सीपीआर से मिली नई जिंदगी
दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब एक यात्री अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद असहज हो गया. ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा कर रहे 70 वर्षीय व्यक्ति की हालत नाजुक थी. इस दौरान TTE ने घबराए बिना उसे CPR देने का साहसिक कदम उठाया. वीडियो में देखा जा सकता है कि TTE बिना देर किए यात्री की छाती को दबा रहे थे और उसके मुंह में हवा भी डाल रहे थे.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
रेलवे मंत्रालय ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया, रेलवे मंत्रालय ने इस घटना को साझा करते हुए कहा, 'TTE की तत्परता ने यात्री की जान बचाई.' वीडियो के वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस पर कई टिप्पणियां कीं. लोगों ने TTE के इस कदम कि सराहना कर रहे हैं.
टीटीई की तत्परता से मिला ‘जीवनदान’
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 23, 2024
ट्रेन संख्या 15708 'आम्रपाली एक्सप्रेस' के जनरल कोच में सफ़र के दौरान 70 वर्षीय एक यात्री को हार्ट अटैक आने पर तैनात टीटीई ने बिना समय गंवाए CPR दिया और यात्री की जान बचाई। तत्पश्चात छपरा रेलवे स्टेशन पर यात्री को अस्पताल भेज दिया गया। pic.twitter.com/vxqsTEkir7
अस्पताल में कराया गया भर्ती
बहरहाल, उस यात्री को जल्द ही आगे की इलाज के लिए छपरा रेलवे स्टेशन पर अस्पताल भेज दिया गया. इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि समय रहते की गई एक छोटी सी कोशिश भी किसी की जिंदगी को बचा सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral Video: चलती ट्रेन में TTE ने सीपीआर देकर बचाई यात्री की जान, Indian Railway ने जताया आभार