Viral: भारत के पूर्व कप्तान और 2024 टी20 विश्व कप विजेता टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को कौन नहीं जानता. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राहुल द्रविड़ और एक ऑटो वाले के बीच तीखी नोंक-झोंक होती नजर आ रही है. दरअसल हाल ही में राहुल द्रविड़ की गाड़ी एक मामूली एक्सीडेंट का शिकार हो गई.
राहुल द्रविड़ और ऑटो चालक के बीच बहस
4 फरवरी को शाम करीब 4 बजे शहर के कनिंघम रोड पर राहुल द्रविड़ की कार में एक मालवाहक ऑटो चालक ने पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद ऑटो चालक राहुल और राहुल द्रिविड़ गाड़ी से बाहर आ गए और दोनों में बहस शुरू हो गई. ऑटो चालक को राहुल द्रविड़ से बहस करते हुए वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है.
Rahul Dravid’s Car touches a goods auto on Cunningham Road Bengaluru #RahulDravid #Bangalore pic.twitter.com/AH7eA1nc4g
— Spandan Kaniyar ಸ್ಪಂದನ್ ಕಣಿಯಾರ್ (@kaniyar_spandan) February 4, 2025
सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे कई कमेंट्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि द्रविड़ ऑटो चालक को कुछ समझाने का प्रयास कर रहे थे. वीडियो में दोनों के बीच हो रही तेज आवाज में बहस भी सुनाई दे रही है. इस मामले में अभी तक कोई पुलिस कंप्लेन दर्ज नहीं की गई है. इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स अलग-अलग राय रख रहे हैं. कई यूजर्स का तो कहना है कि राहुल द्रविड़ क्रेटा कार चला रहे हैं. वहीं कई लोगों का कहना है कि मैंने द्रविड़ को कई बार टस्कन में ड्राइव करते हुए देखा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rahul Dravid viral video
Viral: जब पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ से बीच सड़क पर भिड़ गया ऑटो वाला, Video आया सामने