Wedding Viral Video: कोई भी शादी जब दुल्हन की मर्जी के बिना होती है, तो उसमें कुछ न कुछ अनहोनी होने की संभावना (Possibility) रहती है. ऐसे ही एक मामले का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media Video) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक प्रेमी अपनी प्रेमिका को शादी के मंडप से ले जाता है. ये वीडियो देखना वाकई दिलचस्प और चौंकाने वाला है.
प्रेमी ने किया सिंदूर का खेल
इस वायरल वीडियो में शादी के दौरान की एक मजेदार घटना दिखाई गई है. दुल्हन स्टेज पर बैठी है और उसके बगल में दूल्हा दूसरी महिलाओं के साथ बातें कर रहा है. दूल्हा काफी उम्रदराज दिखता है, जबकि दुल्हन युवा है. इसी दौरान, एक युवक दुल्हन के पीछे आता है, जो कि उसका प्रेमी है. उसके हाथ में सिंदूर है और वह दुल्हन की मांग में सिंदूर भरने लगता है. वह पूरी पांच बार दुल्हन की मांग में सिंदूर भरता है, जिससे सब हैरान रह जाते हैं.
दूल्हा बेखबर, दुल्हन फरार
अजीब बात ये है कि इस पूरी घटना के दौरान दूल्हा बिल्कुल बेखबर रहता है. दूल्हा बातचीत में व्यस्त है और उसे पता ही नहीं चलता कि उसके साथ क्या हो रहा है. सिंदूर भरने के बाद, प्रेमी दुल्हन का हाथ पकड़ता है और उसे चलने के लिए इशारा करता है. दुल्हन भी बिना किसी हिचकिचाहट के उसके साथ चली जाती है.
ये भी पढ़ें- TB Asthma की दवाओं के दाम 50% तक बढ़े, जानें और कौन-कौन सी दवाएं हुईं महंगी
मजेदार वीडियो ने किया लोगों को लोटपोट
ये घटना लोगों के लिए काफी मजेदार साबित हुई है. सोशल मीडिया पर यूजर्स इसे देखकर लोटपोट हो रहे हैं. ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. इसमें कैप्शन लिखा गया है- 'मौके पर चौका.' ये घटना दिखाती है कि शादी के मंडप में कभी-कभी क्या अनहोनी भी हो सकती है, जब दुल्हन की मर्जी नहीं होती.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
दुल्हन के बॉयफ्रेंड ने शादी में भरा सिंदूर, दूल्हा बेखबर, देखें Viral Video