डीएनए हिंदी: Leopard Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों के कई ऐसे वीडियो वायरल (Viral Video) होते हैं जिन्हें देखने के बाद यूजर्स के रोंगटे खड़े हो जाते हैं. वैसे तो सोशल मीडिया पर जानवरों के वायरल वीडियोज की भरमार है, जिनमें जानवरों की मौज मस्ती के वीडियो (Animal's Funny Video) से लेकर जानवरों के खतरनाक वीडियो (Scary Video) शामिल हैं. मगर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखने के बाद आदमी खौफ से भर जाएगा. यह वीडियो किसी छोटा मोटे जानवर का नहीं बल्कि एक खतरनाक तेंदुआ है, जो अचानक से एक शख्स पर हमला करता हुआ नजर आ रहा हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक शख्स हाईवे के किनारे पर साइकिल से जाता दिख रहा है, इतने में ही जंगल से कूदता हुआ एक तेंदुआ निकलता है और साइकिल सवार पर हमला कर देता है.
ये भी पढ़ें - iPhone 14 के इस फीचर को टेस्ट करने के लिए Youtuber ने चढ़ाई लाखों की बलि
यहां देखें वीडियो
I am informed that this is not from Dehradun- Rishikesh highway. I stand corrected.
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 22, 2022
वीडियो में नजर आ रहा है कि तेंदुआ साइकिल सवार की पीठ पर जोरदार टक्कर मारता है और वह शख्स अपनी साइकिल के साथ वहीं गिर जाता है. साइकिल सवार की किस्मत अच्छी थी कि वह उस तेंदुए का शिकार होने से बच गया. शख्स तुरंत खड़ा होता है और अपनी जान बचा कर वहां से भाग जाता है.
ये भी पढ़ें - उड़ती फ्लाइट से निकलने लगे थे अंगारे, हलक में सूख गई थी यात्रियों की जान
वायरल वीडियो को IFS ऑफिरस सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए ऑफिसर ने इसे देहरादून-ऋषिकेश राजमार्ग का बताया लेकिन कई यूजर्स ने इस वीडियो को असम के काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान के पास NH-37 का बताया, जिसके बाद IFS ऑफिसर ने फॉलो अप ट्विट में इस बात की पुष्टि की. खबर लिखे जाने तक वायरल वीडियो को 2 लाख 80 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 8 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

leopard viral video : तेंदुए का वायरल वीडियो
साइकिल सवार शख्स पर तेंदुए ने मारा पंजा, कैमरे में कैद हुआ खौफनाक मंजर