Viral Video: भारत में जुगाड़ से कई चीजें तो चलती हैं, लेकिन अगर जुगाड़ के जरिए कोई गाड़ी सड़क पर उल्टी दौड़ने लगे, तो क्या होगा? आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में जितना अजीब लगता है, उतना ही दिलचस्प भी है. हम सबने हमेशा गाड़ी को सीधे चलते हुए देखा है, लेकिन क्या होगा अगर आपकी कार उल्टी चलने लगे? इस सवाल का जवाब इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मिलता है, जहां एक कार के पहिए जमीन के बजाय आसमान की ओर मुड़े हुए हैं। यह कोई जादू नहीं, बल्कि एक खास प्रयोग का नतीजा है.
'ULTI CAR' का मजेदार प्रयोग
वीडियो में दिखाई दे रही कार मारुति की एक वैन है, जिसे किसी तरह से उल्टा चलने के लिए मोडिफाई किया गया है. इस गाड़ी के नंबर प्लेट पर नंबर के जगह ULTI CAR भी लिखा है. यह कार देखने में पूरी तरह से फिट लगती है. बाद में जैसे ही यह कार सड़क पर दौड़ती है, लोग हैरान होकर उसे देखते हैं और उसका पीछा करते हैं. सड़क पर इस उल्टे प्रयोग को देख लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Viral Video: आंटी ने बरतन धोने के लिए लगाया गजब का जुगाड़, वीडियो देख लोगों ने की तारीफ
सोशल मीडिया पर हलचल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर artist.bs_yt नाम के एक अकाउंट से शेयर किया गया है और साथ में एक डिस्क्लेमर भी दिया गया है, जिसमें साफ तौर पर लिखा है, 'जो कुछ भी इस वीडियो में किया जा रहा है, वह बेहद खतरनाक है और पेशेवरों द्वारा किया गया है. इसे घर पर न ट्राय करें.' इस चेतावनी के बावजूद, वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचाया है और लोग इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कुछ ने कहा वेरी डेंजरस तो कुछ ने पूछा कौन से प्लेनेट की है ये गाड़ी? कईयों ने तो यहां तक कह दिया कि अगर कुछ दूर आगे गए तो ट्रैफिक पुलिस वाले चालान काट देंगे.
क्या है ये प्रयोग?
वीडियो की असलियत यह है कि यह एक तरह का प्रयोग है जिसे पेशेवरों द्वारा किया गया है. इसे देखकर किसी को भी घर पर इसे ट्राय करने का ख्याल न आए, क्योंकि इससे बड़े हादसे हो सकते हैं. इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: सड़क पर आचनक ही क्यों दौड़ने लगी उल्टी कार, Video देख लोगों के उड़े होश